scriptराजस्थान में 2 साल बाद वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पदोन्नति का रास्ता साफ, हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत | Big relief from Rajasthan High Court, way cleared for promotion of senior nursing officer | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 2 साल बाद वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पदोन्नति का रास्ता साफ, हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

Rajasthan News: राजस्थान में नर्सिंग अधिकारी से वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया।

जयपुरFeb 14, 2025 / 09:08 am

Anil Prajapat

Rajasthan-High-Court-Jaipur
जयपुर। नर्सिंग अधिकारी से वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया। हाईकोर्ट ने इन कर्मचारियों की पदोन्नति पर अप्रेल 2023 से लगी रोक को हटा लिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता राज्य सरकार के पास अपना पक्ष रखें और सरकार उस पर दो सप्ताह में निर्णय करे, तब तक याचिकाकर्ताओं के मामले में यथास्थिति बनी रहेगी।
न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड ने गजेन्द्र कुमार व अन्य की याचिकाओं का निस्तारण करते हुए यह आदेश दिया। याचिका में बताया था कि 2 दिसबर 2019 को वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पद के लिए वरिष्ठता सूची जारी की गई, जिसमें याचिकाकर्ताओं का नाम भी था। बाद में वरिष्ठता में नहीं आने के आधार पर याचिकाकर्ताओं की पदोन्नति नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शिक्षा और स्वास्थ्य से ज्यादा परिवहन पर हो रहा खर्च, 10 राज्यों से आगे निकले हम

स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2013 से 2022-23 तक की रिक्तियों के लिए 23 जनवरी 2023 को रिव्यू डीपीसी की। याचिका में आरोप लगाया कि वरिष्ठता सूची में आरक्षित वर्ग की उपेक्षा की गई।

इस पर सरकारी पक्ष ने कहा कि आरक्षण के लिए रोस्टर व्यवस्था को सही तरीके से लागू किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्ष सुनने के बाद पदोन्नति पर रोक हटाते हुए याचिकाओं को निस्तारित कर दिया।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 2 साल बाद वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पदोन्नति का रास्ता साफ, हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो