24 घंटे में आया 27 सेमीमीटर पानी
गत चौबीस घंटे की बात की जाए तो बांध में 27 सेमी पानी आ गया है। रविवार सुबह छह बजे तक बांध का गेज 314.90 आरएल मीटर था। वहीं सोमवार को सुबह छह बजे तक बांध का गेज 315.17 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। यानी चौबीस घंटे में 27 सेमी पानी की आवक हो गई।
आज अब 9 घंटे में नौ सेमी पानी आया
सोमवार की ही बात की जाए तो सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक नौ सेमी पानी आ गया है। आज सुबह छह बजे बांध का गेज 315.17 आरएल मीटर था तो दोपहर तीन बजे यह गेज बढकऱ 315.26 आरएल मीटर तक जा पहुंचा है। यानी हर घंटे औसत एक सेमी पानी आ रहा है।
…तो क्या 24 घंटे में भर जाएगा बांध
बांध में पानी की आवक इसी तरह बनी रही तो आगामी 24 घंटे में बांध भर जाएगा। इस हिसाब से मंगलवार दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक बांध के भरने की उम्मीदें नजर आ रही हैं। त्रिवेणी का गेज इस समय 3.30 मीटर चल रहा है।
गेट खोलने से पहले बजेगा सायरन होगी पूजा-अर्चना
बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन आस-पास गांवों को सचेत करने के लिए सायरन बजाएगा। ताकि अलर्ट रहे। इसके बाद बांध में पानी की आवक की क्षमता के अनुसार गेट खोले जाएंगे। पानी जिस रफ्तार से आएगा, उतने ही पानी की निकासी के लिए गेटों की संख्या व हाइट तय की जाएगी। इसके अलावा बांध के गेट खोलने से पहले बांध प्रशासन पूजा-अर्चना भी करता है।
पिछली साल 6 सितम्बर को खुले थे गेट
इस बार मानसून पूरी तरह से मेहरबान रहा है। समय से एक सप्ताह पहले राजस्थान में मानसून आ गया। उम्मीद से अधिक बारिश भी हुई है। ऐसे में बीसलपुर बांध के लबालब होने की उम्मीदें भी पूरी हैं। पिछले साल की बात की जाए तो बांध के गेट छह सितम्बर को खोले गए थे। बांध के गेट अब तक सात बार खोले गए हैं। इनमें छह बार अगस्त व एक बार सितम्बर में खुले थे। लेकिन इस बार जुलाई में उम्मीदें पूरी हैं। ऐसा होता है कि पिछले 26 साल के इतिहास में पहली बार होगा कि बांध के गेट जुलाई में ख्ुलेंगे।