18 घंटे में 9 सेमी आया पानी
मंगलवार सुबह छह बजे तक बांध का गेज 315.32 आरएल मीटर था। वहीं देर रात 11 बजे तक बांध का गेज बढक़र 315.41 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। ऐसे में बांध में मंगलवार को पूरे दिन भर 9 करीब सेमी पानी की आवक हुई है।
मंगलवार को थी गेट खुलने की उम्मीद
बीसलपुर बांध के गेट एक बार तो मंगलवार को ही खोलने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। लेकिन अचानक त्रिवेणी की आवक घटने के कारण बांध के गेट खोलने का निर्णय टाला गया।अब लग सकते हैं दो दिन
बीसलपुर बांध में पानी की आवक त्रिवेणी से होती है। इधर त्रिवेणी की आवक अब लगातार घट रही है। क्षेत्र में फिलहाल बारिश भी नहीं है। ऐसे में त्रिवेणी की रफ्तार कम ही होती जाएगी। बांध में पानी की आवक कम होने और बीसलपुर का केचमेंट एरिया बड़ा होने के कारण बांध के भरने में दो दिन भी लग सकते हैं। इस समय त्रिवेणी का गेज तीन मीटर पर चल रहा है।गेट खोलने से पहले बजेगा सायरन होगी पूजा-अर्चना
बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन आस-पास गांवों को सचेत करने के लिए सायरन बजाएगा। ताकि अलर्ट रहे। इसके बाद बांध में पानी की आवक की क्षमता के अनुसार गेट खोले जाएंगे। पानी जिस रफ्तार से आएगा, उतने ही पानी की निकासी के लिए गेटों की संख्या व हाइट तय की जाएगी।इसके अलावा बांध के गेट खोलने से पहले बांध प्रशासन पूजा-अर्चना भी करता है।