scriptबीसलपुर बांध से जयपुर शहर के लिए आई अच्छी न्यूज, अब 2 साल तक पानी की कोई चिंता नहीं | Bisalpur Dam Update Dam Full Jaipur City Good News now there is no worry of water for 2 years | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध से जयपुर शहर के लिए आई अच्छी न्यूज, अब 2 साल तक पानी की कोई चिंता नहीं

Bisalpur Dam Update : जयपुर शहर के लिए अच्छी न्यूज। बीसलपुर बांध में अतिरिक्त पानी की उपलब्धता को देखते हुए जलदाय विभाग ने जयपुर के 6 नए इलाकों में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू करेगा। ट्रायल की तैयारी तेज कर दी है। पढ़ें पूरी खबर।

जयपुरJul 22, 2025 / 07:08 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bisalpur Dam Update Dam Full Jaipur City Good News now there is no worry of water for 2 years

फाइल फोटो पत्रिका

Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध के लबालब होने के साथ ही जयपुर शहर की करीब 50 लाख आबादी के लिए पेयजल संकट अब खत्म होने जा रहा है। बांध में अतिरिक्त पानी की उपलब्धता को देखते हुए जलदाय विभाग ने शहर के 6 नए इलाकों में 24 घंटे पानी की सप्लाई का ट्रायल शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। साथ ही, जयपुर शहर और विस्तारित क्षेत्रों – पृथ्वीराज नगर फेज-2 और जगतपुरा फेज-2- के लिए 10 करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी प्रतिदिन मिलेगा।

जयपुर के नए प्रोजेक्ट को मिलेगा 10 करोड़ लीटर पानी

बीसलपुर बांध के भरने के बाद जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि जयपुर शहर की अगले दो साल की पेयजल जरूरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है। पृथ्वीराज नगर फेज-2 में 46 टंकियों के जरिए करीब 6 लाख आबादी को पानी सप्लाई होगी। यहां एक लाख नए जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे।

बीसलपुर-जयपुर नई पेयजल लाइन प्रोजेक्ट शुरू

बीसलपुर से जयपुर तक नई पेयजल लाइन बिछाने की 1886 करोड़ रुपए की परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। फाइनेंस कमेटी की अनुमति मिलते ही परियोजना का टेंडर जारी होगा।

अगस्त में इन 3 इलाकों में 24 घंटे पानी का ट्रायल

चित्रकूट सेक्टर-5 – 670 उपभोक्ता
मानसरोवर सेक्टर-1 – 700 उपभोक्ता
मालवीय नगर सेक्टर-1 – 432 उपभोक्ता

सितंबर में इन इलाकों में ट्रायल

परकोटा क्षेत्र – कंवर नगर।
बनीपार्क और बजाज नगर।
बनीपार्क – प्रति व्यक्ति जल उपभोग 210 लीटर से घटकर 176 लीटर प्रतिदिन हुआ।
बजाज नगर – प्रति व्यक्ति जल उपभोग 320 लीटर से घटकर 191 लीटर प्रतिदिन हुआ।

नई पाइप लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू हो

बांध में पर्याप्त पानी है। कोशिश है कि बीसलपुर से जयपुर तक नई पाइप लाइन बिछाने का काम भी जल्द शुरू हो। जिससे हम शहर की जरूरत के अनुसार पानी ले सकें।
अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, जलदाय विभाग

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध से जयपुर शहर के लिए आई अच्छी न्यूज, अब 2 साल तक पानी की कोई चिंता नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो