scriptPatwari Exam : पटवारी भर्ती परीक्षा में बंपर आवेदन, 6.43 लाख आवेदन, एक पद के लिए 318 उम्मीदवारों की जंग, कड़ा मुकाबला तय | Bumper applications in Patwari recruitment exam, 6.43 lakh applications, 318 candidates for one post, tough competition is certain | Patrika News
जयपुर

Patwari Exam : पटवारी भर्ती परीक्षा में बंपर आवेदन, 6.43 लाख आवेदन, एक पद के लिए 318 उम्मीदवारों की जंग, कड़ा मुकाबला तय

Patwari Recruitment : राजस्थान पटवारी भर्ती: रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, परीक्षा होगी कठिन, 11 मई को होगा भर्ती का दंगल।

जयपुरMar 24, 2025 / 12:47 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में इस साल पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अभूतपूर्व संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल 6,43,639 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिससे परीक्षा में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो गई है। पटवारी भर्ती के लिए 2020 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी। अब एक पद के लिए 318 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा, जिससे चयन प्रक्रिया और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 23 मार्च को आवेदन प्रक्रिया समाप्त की और परीक्षा 11 मई को आयोजित होगी। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने से परीक्षा का स्तर कठिन होने की संभावना है, और उम्मीदवारों को सफलता के लिए पूरी मेहनत करनी होगी।
राजस्थान में इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अभूतपूर्व संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसके चलते कुल 6,43,639 आवेदन जमा हुए हैं। अब एक पद के लिए 318 परीक्षार्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।

आवेदन प्रक्रिया पूरी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 23 मार्च तक पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आंकड़ों से स्पष्ट हो गया है कि इस बार प्रतियोगिता अत्यंत कठिन होने वाली है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने से परीक्षा का स्तर भी चुनौतीपूर्ण रहेगा।

परीक्षा की तिथि घोषित

भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 मई को किया जाएगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है, और परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

कड़ी प्रतिस्पर्धा का अनुमान

राजस्थान में पटवारी पद एक आकर्षक सरकारी नौकरी मानी जाती है, जिसके चलते लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस बार एक पद के लिए औसतन 318 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। इससे यह साफ हो जाता है कि चयन प्रक्रिया काफी कठिन होगी और उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी होगी।
यह भी पढ़ें

नकलचियों पर सख्ती : फर्जी कैंडिडेट्स की अब खैर नहीं, बोर्ड ने निकाला पुख्ता इलाज

उम्मीदवारों की तैयारी जोरों पर

परीक्षा की तिथि नजदीक आते ही उम्मीदवार पूरी मेहनत से तैयारी में जुट गए हैं। विषयवार अध्ययन, मॉक टेस्ट और पिछली परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों का अध्ययन उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। अब सभी उम्मीदवारों की निगाहें 11 मई को होने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा पर टिकी हैं।
यह भी पढ़ें

इंतजार खत्म ! राजस्थान में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, 53,749 पदों पर होगी भर्ती, 21 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

Hindi News / Jaipur / Patwari Exam : पटवारी भर्ती परीक्षा में बंपर आवेदन, 6.43 लाख आवेदन, एक पद के लिए 318 उम्मीदवारों की जंग, कड़ा मुकाबला तय

ट्रेंडिंग वीडियो