scriptREET EXAM देने वाले अ भ्यर्थियों को करना होगा ये काम, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा, सरकार ने जिले कम किए तो बोर्ड ने किया ये… | Candidates giving REE exam should do this, otherwise they will have to regret later, when the government reduced the number of districts, the board did this… | Patrika News
जयपुर

REET EXAM देने वाले अ भ्यर्थियों को करना होगा ये काम, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा, सरकार ने जिले कम किए तो बोर्ड ने किया ये…

कलेक्टर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से परीक्षा सेंटरों की सूची 5 जनवरी तक मांगी है।

जयपुरDec 30, 2024 / 10:53 am

Manish Chaturvedi

Half Yearly Exam in Rajasthan

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। राज्य सरकार की ओर से नए जिले रद्द करने का असर अब परीक्षाओं पर भी होना शुरू हो गया है। अब रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जिन 9 जिलों को राज्य सरकार ने रद्द किया है, उन जिलों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को गृह जिला संशोधन का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही पहली बार प्रदेश के सभी 41 जिलों में सेंटर बनाए जाएंगे। रद्द हुए 9 जिलों में सेंटर नहीं बनाया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और रीट समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार महिला अभ्यर्थियों का सेंटर उनके गृह जिले में ही दिया जाएगा। बोर्ड की कोशिश रहेगी कि पुरुष अभ्यर्थियों को भी गृह जिला ही मिले। अगर ऐसा नहीं भी हुआ तो पास ही का जिला आवंटन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को गृह जिले से संबंधित आशंका है, उन्हें करेक्शन का अवसर भी दिया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि सभी कलेक्टर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से परीक्षा सेंटरों की सूची 5 जनवरी तक मांगी है। सरकार ने राज्य में जिले 41 ही रखे हैं तो परीक्षा भी उसी अनुसार 41 जिलों में ही करवाई जाएगी। अब तक लेवल वन में 66,662, लेवल 2 में 1,60,395 और दोनों ग्रुप में 19,620 ने आवेदन आएं हैं। इस प्रकार यह संख्या करीब 2.5 लाख के करीब है। सेंटरों की संख्या रीट में आने वाले आवेदन की संख्या के आधार पर होगी।
बोर्ड की ओर से रीट का आयोजन जिला मुख्यालयों पर ही कराया जाता रहा है। साल 2022 में भी 33 जिलों में सेंटर बनाए गए थे। अब इस बार सरकार ने 50 की जगह जिलों को घटाकर 41 कर दिया है। ऐसे में परीक्षा का आयोजन 41 जिलों में ही होगा। दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम होगा।

Hindi News / Jaipur / REET EXAM देने वाले अ भ्यर्थियों को करना होगा ये काम, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा, सरकार ने जिले कम किए तो बोर्ड ने किया ये…

ट्रेंडिंग वीडियो