scriptराजस्थान में मकर संक्रांति की धूम: जयपुर में गूंज रहा ‘वो काटा, वो मारा’ का स्लोगन, ठाकुरजी ने उड़ाई सोने की पतंग | Celebration of Makar Sankranti in Rajasthan: The chant of 'Wo Kata, Wo Mara' resonated in Jaipur Thakurji flew a golden kite | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में मकर संक्रांति की धूम: जयपुर में गूंज रहा ‘वो काटा, वो मारा’ का स्लोगन, ठाकुरजी ने उड़ाई सोने की पतंग

जयपुर में छतों पर लोगों की चहल-पहल और पतंगबाजी का उत्साह देखने लायक है। युवा ‘ये काटा, वो मारा’ के स्लोगन लगा रहे हैं।

जयपुरJan 14, 2025 / 01:06 pm

Lokendra Sainger

makar sankranti 2025

जयपुर में पतंगबाजी

Makar Sankranti 2025: राजस्थान में मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही युवा पतंगबाजी करते हुए नजर आ रहे है। आसमान में धीरे-धीरे सभी तरह के रंग भरना शुरू हो गया है। छतों पर लोगों की चहल-पहल और पतंगबाजी का उत्साह देखने लायक है। डीजे लगाकर युवा ‘ये काटा, वो मारा’ के स्लोगन लगा रहे हैं।
वहीं, संक्रांति के दिन दान-पुण्य का बहुत महत्व माना जाता है। ऐसे में लोग गौशाला पहुंचकर गायों का चारा खिला रहे हैं। अपने-अपने आराध्य के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे है। जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।

ठाकुरजी ने उड़ाई सोने की पतंग

इस अवसर पर गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुरजी ने सोने की पतंग उड़ाई, राधा रानी ने चरखी थामी। पंतगबाजी से पहले दर्शन करने आए भक्तों ने गीतों पर डांस भी किया और गोविंद देव जी को पतंग उड़ाने के लिए आमंत्रित किया।

एयरपोर्ट के आस-पास पतंगबाजी पर रोक

जयपुर एयरपोर्ट से सटी करीब 15 कॉलोनियों के लगभग 5 हजार घरों के लोग इस बार पतंग नहीं उड़ा सकेंगे। पुलिस ने इन कॉलोनियों के निवासियों को पतंगबाजी से रोक दिया है। खासतौर पर रात में लालटेन उड़ाने पर कड़ी पाबंदी लगाई गई है। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस की मोबाइल पार्टियां लगातार कॉलोनियों में लोगों को समझाइश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर के 5 KM के क्षेत्र में नहीं होगी पतंगबाजी, उड़ाई तो होगी सख्त कार्रवाई

पक्षियों के सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन

मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी को लेकर पशुपालन विभाग ने पक्षियों की सुरक्षा को लेकर मदद के लिए जगह – जगह शिविर लगाए हैं। प्रशासन और निजी संस्थाओं की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। घायल पक्षियों के इलाज के लिए डॉक्टर के नंबर 9829022027 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 9982128692, 8290511518 और 9414378130 जारी कर दिए गए हैं। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से भी पक्षियों के इलाज के लिए हेल्पलाइन नंबर 0141- 2742181 जारी कर दिया गया है।
जयपुर प्रशासने जारी किए नंबर

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में मकर संक्रांति की धूम: जयपुर में गूंज रहा ‘वो काटा, वो मारा’ का स्लोगन, ठाकुरजी ने उड़ाई सोने की पतंग

ट्रेंडिंग वीडियो