scriptChori : एक ही रात में चोरों आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ | Patrika News
जयपुर

Chori : एक ही रात में चोरों आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ

श्रीमाधोपुर कृषि उपज मंडी समिति श्रीमाधोपुर और वही पर सब्ज़ी मंडी में बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। एक ही रात में छह दुकानों के ताले तोड़े गए। इनमें सब्ज़ी मंडी की पाँच और कृषि मंडी की एक दुकान शामिल है। चोर लाखों की नकदी और माल लेकर फरार हो गए।

जयपुरApr 17, 2025 / 11:51 am

Mohan Murari

– कृषि उपज मंड़ी समिति तथा सब्जी मंड़ी में संचालित दुकानों के तोड़े ताले

– सीसीटीवी कैमरे में कैद नकाबपोश चोर

जयपुर। श्रीमाधोपुर कृषि उपज मंडी समिति श्रीमाधोपुर और वही पर सब्ज़ी मंडी में बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। एक ही रात में छह दुकानों के ताले तोड़े गए। इनमें सब्ज़ी मंडी की पाँच और कृषि मंडी की एक दुकान शामिल है। चोर लाखों की नकदी और माल लेकर फरार हो गए।घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दो नकाबपोश बदमाश कैद हुए हैं, जो पेचकस और अन्य औजारों की मदद से अलमारियों और गल्लों के ताले तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया, लेकिन एक साथ इतनी बड़ी चोरी की वारदात ने मंडी में तैनात गार्डों की कार्यशैली और पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों में भय का माहौल है और उन्होंने मंडी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। लगातार हो रही चोरियों से मंडी व्यवसायियों में आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में मंगलचंद मोतीराम फर्म के मालिक मोतीराम ने बताया कि चोरो ने उसकी दुकान के ताले तोड़कर 37 हजार आठ सौ रुपए चुरा ले गए। भागीरथमल मोहनलाल फर्म के राकेश सैनी ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से 7 हजार, बालाजी फ्रूट सब्जी मर्चेंट के व्यापारी खेमराज सैनी ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर 30 हजार रुपए, श्री श्याम फ्रूट कंपनी के व्यापारी सुनील ने बताया कि उसकी दुकान का ताला तोड़कर 17 हजार रुपए और व्यापारी गिरधारीलाल ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान में रखे गल्ले से 15 हजार रुपए चुरा लिए। वहीं कृषि उपज मंडी समिति में स्थित अनाज व्यापारी बनवारी लाल चौधरी की दुकान से चोर करीब 40 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। इधर चोरी की सुचना के बाद मौकै पर एएसआई मालाराम, कांस्टेबल राजवीर सिंह पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

Hindi News / Jaipur / Chori : एक ही रात में चोरों आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ

ट्रेंडिंग वीडियो