सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर सड़क हादसे में अब जिम्मेदारी तय की जाएगी और लापरवाही के लिए तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
CM के निर्देश- हाईवे पर सुरक्षा प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल हाईवे पर अवैध पार्किंग पर रोक लगाने और दुर्घटनाओं में जिम्मेदारी तय करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएंगे। एंबुलेंस सेवा: हाईवे पर 24×7 एंबुलेंस सेवा और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यूटर्न कट बंद होंगे: हाईवे पर यूटर्न लेने वाले कट को बंद कर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाएगी। ब्लैक स्पॉट: प्रदेश में चिह्नित ब्लैक स्पॉट को तुरंत ठीक करने और लंबित सड़क प्रोजेक्ट्स को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आदेश दिया गया।
सम्मान योजना: सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले व्यक्तियों को उचित सम्मान देने की योजना भी लागू होगी।
CM ने बोरवेल हादसों पर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री ने बोरवेल हादसों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश में खुले सभी बोरवेल का दो हफ्तों के भीतर सर्वे कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बोरवेल हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को जिम्मेदारी से काम करना होगा और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि सड़क हादसे लापरवाही का परिणाम हैं। हर विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाए और हादसों में कमी लाने के लिए मिलकर काम करे। उन्होंने जनता को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की बात कही।
वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम और सड़क परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सभी विभागों को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि सड़क हादसे न हों और नागरिक सुरक्षित रहें।
सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कदम
राज्य सरकार ने इस घटना के बाद रोड सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया है। सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। बिना परमिट चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई होगी। अधूरी सड़क परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।