Jaipur News: प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब का उपयोग अब राज्य सरकार युवाओं को उच्च गुणवत्ता की तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने में करेगी। इसकी घोषणा बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की। विधानसभा में बजट 2025-26 के वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा करते हुए बताया कि कोचिंग हब में आइआइटी-जोधपुर का कैंपस स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।
सीएम ने जयपुर एयरपोर्ट पर नए स्टेट टर्मिनल भवन का भी निर्माण करने की घोषणा की। लालकोठी में कार्मिक विभाग की भूमि पर राज्य स्तरीय कार्यालय के ऑफिस कॉप्लेक्स की स्थापना होगी। इस पर 450 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
जयपुर में स्ट्रोक इंटरवेंशनल एंड रिहैबिलिटेशन यूनिट की स्थापना होगी। जनाना अस्पताल में चार ओटी का नया ब्लॉक बनाया जाएगा। गणगौरी चिकित्सालय में विकास कार्य और राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय का आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा। जयपुर के उगरियावास में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू होगा। नवीन अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे। ये प्रताप नगर विस्तार (मुरलीपुरा) वीकेआइ रोड, किशनबाग-भट्टा बस्ती में बनाए जाएंगे।
ये भी मिला शहर को
-विद्याधर नगर क्षेत्र के वार्ड-39 में उच्च जलाशय का निर्माण किया जाएगा। इस पर डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होंगे। -अजमेर रोड से कालवाड़ रोड तक प्रस्तावित सेक्टर रोड का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पर 7.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-जयपुर से कोटा, जयपुर और दिल्ली जाने वाले हाईवे पर भारी वाहन चालकों के लिए पांच-पांच सुविधा एवं विश्राम गृह बनाए जाएंगे। -झोटवाड़ा में सीवरेज और हवामहल विस क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा।
-गलता जी मंदिर में विकास कार्य कराए जाएंगे। -सेंटर फॉर एडवांस्ड स्किलिंग एंड सेंटर कॉउंसलिंग स्थापित की जाएगी। -एचसीएम रीपा, जयपुर में रिक्रिऐशन सेंटर स्थापित किया जाएगा।