पहली किस्त में बेटी के जन्म पर माता के खाते में 2500 रुपए दिए जा रहे हैं। योजना के तहत 1.50 लाख रुपए का प्रावधान एक अप्रेल से लागू होगा। विभाग की तैयारियों के अनुसार बढ़े हुए 50 हजार रुपए भी आखिरी किस्त के रूप में मिलेंगे। आखिरी किस्त बेटी के स्नातक परीक्षा पास करने या उसकी उम्र 21 साल होने के बाद ही मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को मुख्यमंत्री ने लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सेविंग बॉन्ड की राशि को 1.50 लाख रुपए करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें