scriptCrop Insurance: फसल बीमा में उठी बड़ी आपत्तियां, सरकार ने तुरंत बुलाई बैठक, लिए कई निर्णय | Crop Insurance: Major objections raised in crop insurance, government immediately called a meeting, took many decisions | Patrika News
जयपुर

Crop Insurance: फसल बीमा में उठी बड़ी आपत्तियां, सरकार ने तुरंत बुलाई बैठक, लिए कई निर्णय

Agricultural Policies: 3670 करोड़ रुपये बांट चुकी सरकार, लेकिन फिर क्यों उठीं बीमा पर आपत्तियां? रबी फसल बीमा में घालमेल? 33 प्रयोगों पर उठे सवाल, अधिकारियों से हुई कड़ी पूछताछ।

जयपुरMay 02, 2025 / 10:07 am

rajesh dixit

PMFBY: जयपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोगों पर उठी आपत्तियों के समाधान के लिए पंत कृषि भवन स्थित सभा कक्ष में राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने की।

संबंधित खबरें

बैठक में भीलवाड़ा जिले के रबी 2023-24 सीजन के 9 पटवार मंडलों के 33 फसल कटाई प्रयोगों से जुड़ी बीमा कम्पनी की आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा की गई। शासन सचिव ने बीमा कम्पनी और संबंधित जिला अधिकारियों के साथ मिलकर इन आपत्तियों का निस्तारण योजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि फसल कटाई प्रयोगों को ईमानदारी व समयबद्धता के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाइडलाइनों के अनुसार निष्पादित किया जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
यह भी पढ़ें

Open Roads Campaign: रास्ते खुले, चेहरे खिले और वरदान बन गया रास्ता खोलो अभियान

बैठक में जानकारी दी गई कि खरीफ 2023 के अंतर्गत 1,700 करोड़ रुपए और रबी 2023-24 के लिए 1,153 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम पात्र किसानों को वितरित किए जा चुके हैं। शेष किसानों को बकाया राशि भी शीघ्र ही वितरित की जाएगी। वर्तमान सरकार अब तक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कुल 3,670 करोड़ रुपए की राशि वितरित कर चुकी है।

Hindi News / Jaipur / Crop Insurance: फसल बीमा में उठी बड़ी आपत्तियां, सरकार ने तुरंत बुलाई बैठक, लिए कई निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो