बैठक में भीलवाड़ा जिले के रबी 2023-24 सीजन के 9 पटवार मंडलों के 33 फसल कटाई प्रयोगों से जुड़ी बीमा कम्पनी की आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा की गई। शासन सचिव ने बीमा कम्पनी और संबंधित जिला अधिकारियों के साथ मिलकर इन आपत्तियों का निस्तारण योजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि फसल कटाई प्रयोगों को ईमानदारी व समयबद्धता के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाइडलाइनों के अनुसार निष्पादित किया जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि खरीफ 2023 के अंतर्गत 1,700 करोड़ रुपए और रबी 2023-24 के लिए 1,153 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम पात्र किसानों को वितरित किए जा चुके हैं। शेष किसानों को बकाया राशि भी शीघ्र ही वितरित की जाएगी। वर्तमान सरकार अब तक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कुल 3,670 करोड़ रुपए की राशि वितरित कर चुकी है।