scriptजयपुर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, ई-मित्र आइडी दिलाने का चल रहा था खेल; चार गिरफ्तार | Cyber ​​​​thug gang busted in Jaipur game e-Mitra ID four arrested | Patrika News
जयपुर

जयपुर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, ई-मित्र आइडी दिलाने का चल रहा था खेल; चार गिरफ्तार

Jaipur Crime News: पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 13 कम्प्यूटर, 1 लैपटॉप, 78 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं।

जयपुरJan 11, 2025 / 07:51 am

Alfiya Khan

jaipur crime
जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस और साइबर सैल की संयुक्त कार्रवाई में ई-मित्र की आइडी देने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाकर 15 लाख रुपए ठगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 13 कम्प्यूटर, 1 लैपटॉप, वाईफाई डिवाइस, बायोमेट्रिक मशीन और 78 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई साइबर शील्ड अभियान (2-31 जनवरी) के तहत की।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि सोडाला निवासी दीपक बलाई, टोंक निवासी संजय मेघवाल, मानसरोवर निवासी नंदवीर सैनी और मालपुरा निवासी विनोद बैरवा को गिरफ्तार किया है। गैंग पिछले छह महीनों से विक्रमादित्य मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट में समाज सेवा केन्द्र के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चला रही थी।
कॉल सेंटर के माध्यम से करीब 500 लोगों से 15 लाख से अधिक की रकम वसूली गई। पुलिस दबिश के दौरान कॉल सेंटर पर ऑनर व अन्य वर्कर नहीं होने के चलते पकड़े नहीं जा सके। इनकी तलाश की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि गैंग ई-मित्र की आइडी बनवाने का झांसा देकर लोगों को फंसाती थी।
रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 5-10 हजार रुपए वसूलने के बाद कैशबैक का लालच देती थी। शुरुआत में मामूली फायदा देकर भरोसा जीतती, फिर मोटी रकम बैंक अकाउंट में जमा करवा लेती। पैसे वसूलने के बाद कस्टमर का नंबर ब्लॉक कर देती और नया मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने लगती।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, ई-मित्र आइडी दिलाने का चल रहा था खेल; चार गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो