जयपुर। जयगढ़ तिराहे पर आज सुबह एक हायना का शव मृत अवस्था में पाया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि हायना की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। हायना का मुंह बुरी तरह से कुचला हुआ मिला है। जिससे यह लग रहा है कि जयगढ़ तिराहा एक व्यस्त इलाका है, जहां देर रात तक वाहनों की चहल-पहल रहती है। ऐसे में हो सकता है कि हायना सड़क हादसे का शिकार हुआ हो।
आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने हायना का शव देखा तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हायना की मौत के कारणों की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा किस प्रकार हुआ।
Hindi News / Jaipur / जयपुर में मिला जंगली जानवर का शव, मरने की वजह नहीं आई सामने, इस इलाके का है मामला