scriptडिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने अचानक रुकवाई रोडवेज बस, उतारे सारे यात्री; सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल | Deputy CM Premchand Bairwa suddenly stopped roadways bus VIDEO viral on social media | Patrika News
जयपुर

डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने अचानक रुकवाई रोडवेज बस, उतारे सारे यात्री; सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही रोडवेज बस को अचानक रूकवा लिया।

जयपुरFeb 01, 2025 / 03:03 pm

Lokendra Sainger

PREMCHAND BAIRWA

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा शनिवार को दिल्ली प्रवास पर जा रहे थे। तभी उन्होंने जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही रोडवेज बस से कुछ आवाज़ आने पर उसे रूकवा लिया। बस में कुछ खराबी दिखी तो डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से बात कर दूसरी बस का इंतजाम किया। यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रेमचंद बैरवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘आज दिल्ली प्रवास के दौरान राजापार्क के समीप जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस में कुछ आवाज़ आने पर उसको रूकवाकर बस चालक व परिचालक से जानकारी ली। जिसमें उन्होंने बस में समस्या के संबंध में बताया जिसको ध्यान में रखते हुए त्वरित संबंधित आगार के अधिकारियों से वार्ता कर दूसरी बस का इंतज़ाम करवाया।’

30 फीसदी बसें खटारा

राजस्थान में रोडवेज बसों की फिलहाल स्थिति ठीक नहीं है। निगम के बेड़े में मात्र 2900 बसें रह गई हैं। जिनमें से भी 30 प्रतिशत खटारा हैं जो कभी भी रास्तें में यात्रियों को अटकाकर खड़ी हो जाती है। विभाग यात्रियों की जान जोखिम में डालकर इन्हीं बसों को दौड़ा रहा है।

Hindi News / Jaipur / डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने अचानक रुकवाई रोडवेज बस, उतारे सारे यात्री; सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो