scriptRajasthan News: राजस्थान के इन 8 शहरों में शुरु होने थे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, लेकिन 7 शहरों में अटके, जानें क्यों | Development projects stuck in 8 cities of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: राजस्थान के इन 8 शहरों में शुरु होने थे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, लेकिन 7 शहरों में अटके, जानें क्यों

राजस्थान के 8 शहरों में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू होने थे। लेकिन, जयपुर को छोड़कर बाकी 7 शहरों में जनहित के विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट अटक गए है।

जयपुरJan 10, 2025 / 09:08 am

Anil Prajapat

development-project
जयपुर। शहरों में जनहित की विकास परियोजना (डवलपमेंट प्रोजेक्ट) के लिए आसानी से जमीन लेने के लिए लैंड पूलिंग कानून बनाया गया, लेकिन नौकरशाह इसे उपयोग में लेनेे की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे।
इसी कारण लैंड पूलिंग स्कीम के तहत डवलपमेंट योजना विकसित करने का काम जयपुर से आगे नहीं बढ़ पाया है। जबकि, जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर शहर में भी इसी तर्ज पर काम किया जाना था, लेकिन स्थानीय निकायों से सरकार के आदेश को ही दरकिनार कर दिया। जमीन नहीं मिलने के कारण जनहित से जुड़े कई प्रोजेक्ट अटक गए।

केन्द्र सरकार दे रही एक करोड़ रुपए

केंद्र सरकार लैंड पूलिंग के तहत शहरी योजनाएं विकसित करने के मामले में प्रोत्साहन दे रही है। इस योजना के तहत दोनों टाउनशिप की प्लानिंग की गई है। स्कीम तैयार करने में कंसलटेंसी पर जो भी खर्च आएगा, उसमें से 1 करोड़ की सहभागिता केंद्र की रहेगी।
1. जयपुर, जोधपुर, अजमेर विकास प्राधिकरण: हर विकास प्राधिकरण को कम से कम 100 हेक्टेयर जमीन चिह्नित करनी है।

2. कोटा, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर: इन शहरों में हर नगर विकास न्यास को 30 से 50 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर प्रोजेक्ट तैयार करना होगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के लिए एक और अच्छी खबर, अब 263 KM दूर से आएगा यमुना का पानी, खर्च होंगे 25 हजार करोड़

    इकोनॉमिक ग्रोथ के साथ प्लान

    आवासीय स्कीम के साथ ऐसे इलाकों में इकोनॉमिक ग्रोथ कैसे लाई जाए, इसका भी प्लान तैयार किया जाना है। यहां साथ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाए या वेयर हाउस डवलप हो। संस्थानिक क्षेत्र के लिए भी कुछ हिस्सा हो सकता है।

    Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: राजस्थान के इन 8 शहरों में शुरु होने थे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, लेकिन 7 शहरों में अटके, जानें क्यों

    ट्रेंडिंग वीडियो