‘दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा’
गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सीधी चुनौती दे ड़ाली। उन्होंने कहा कि ‘सरकार अपनी एक साल की सफलता और काम लेकर आएं। हम एक साल की विफलताओं की जानकारी लेकर आएंगे और जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर डिबेट की जाए, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।’ खाचरियावास पड़े अकेले
वहीं, डोटासरा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास को सीवरेज के गंदे पानी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर छिड़काव वाले मुद्दे पर अकेला छोड़ दिया है। बता दें कि खाचरियावास ने अडानी घूसकांड और मणिपुर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन के दौरान वाटर कैनन में सीवरेज के गंदे पानी के उपयोग करने पर सवाल खड़े किए थे।
‘विपक्ष पर फूल कौन बरसाता है’
प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद एक मीडियाकर्मी ने डोटासरा से खाचरियावास द्वारा सीवरेज के गंदे पानी का उपयोग करने का मुद्दा उठाने पर सवाल पूछा। जिस पर डोटासरा ने कहा कि ‘विपक्ष पर पानी ही फेंका जाता है, फूल कौन बरसाता है। जनता पर सरकार फूल बरसाए, हम इसके लिए संघर्ष कर रहे है और करते रहेंगे।’