scriptRajasthan News: SI भर्ती में ED ने दर्ज किया मामला, अब पकड़े गए प्रशिक्षुओं को बर्खास्त करने की तैयारी | ED filed a case in SI recruitment, now preparations are being made to dismiss the trainees caught | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: SI भर्ती में ED ने दर्ज किया मामला, अब पकड़े गए प्रशिक्षुओं को बर्खास्त करने की तैयारी

SI paper leak: राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कहा कि पेपर परीक्षा से पांच मिनट पहले ही लीक हुआ, ऐसे में परीक्षा रद्द करना जल्दबाजी होगी।

जयपुरFeb 11, 2025 / 07:37 am

Rakesh Mishra

SI paper leak
पुलिस उपनिरीक्षक (एसआइ) भर्ती को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पकड़े गए प्रशिक्षुओं को बर्खास्त करने की तैयारी की जा रही है। हाईकोर्ट ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह को तलब किया है, वहीं राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश मीणा से वीसी के जरिए हाजिर होने को कहा।
न्यायाधीश समीर जैन ने कैलाश व अन्य की याचिका को सोमवार को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया। कोर्ट ने कहा कि मंगलवार को सुनवाई के समय उन प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों का विवरण पेश किया जाए, जिनको सेवा से बाहर करने की तैयारी है।
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल राजदीपक रस्तोगी ने कोर्ट को बताया कि प्रकरण में ईडी ने मामला दर्ज कर लिया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता हरेन्द्र नील ने कहा कि एसआई भर्ती का प्रश्नपत्र 35 दिन पहले आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने रामूराम राइका को दे दिया था, ऐसे में परीक्षा की पवित्रता भंग हो गई।
यह वीडियो भी देखें

परीक्षा रद्द करना जल्दबाजी

राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कहा कि पेपर परीक्षा से पांच मिनट पहले ही लीक हुआ, ऐसे में परीक्षा रद्द करना जल्दबाजी होगी। सरकार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर पकड़े गए प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को सेवा से बाहर करने की अनुमति भी मांगी, जिस पर कोर्ट ने सरकार से इनका विवरण पेश करने को कहा। इस बीच करीब 50 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों ने पक्षकार बनने की इच्छा जाहिर की है।
यह भी पढ़ें

पेपर लीक मामले में फिर बड़ा एक्शन, 9 और ट्रेनी SI सस्पेंड, जानें 10 महीने बाद क्यों हुई कार्रवाई?

कई अभ्यर्थियों तक पहुंचा पेपर

कटारा ने 600 प्रश्न और जवाब हाथ से लिखकर दिए, जो राइका ने अपने बेटे देवेश व बेटी शोभा को दिए और उन्होंने पुरुषोत्तम दाधीच को पेपर दिया। दाधीच ने रेणु कुमारी और फिर सुरजीत के पास पेपर पहुंचा। इस तरह काफी अभ्यर्थियों के पास पेपर पहुंच गया। पेपर लीक होने की पाली में एफआईआर भी दर्ज हुई, जिसमें राजेश बेनीवाल सहित दो अभ्यर्थियों को नकल करते पकड़ा गया।

एसआइ भर्ती मामला

  • * 859 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ।
  • * 50 के करीब चयनित प्रशिक्षु एसआई गिरफ्तार हुए।
  • * पेपर लीक गिरोह के 40 सदस्य, प्रशिक्षुओं के परिजन, डमी अभ्यर्थी व अन्य भी हुए गिरफ्तार।
  • * आरपीएससी के मौजूदा सदस्य बाबूलाल कटारा व पूर्व सदस्य रामूराम राइका भी हुए गिरफ्तार।
  • * पेपरलीक में मुख्य वांटेड यूनिक भांभू व सुरेश ढाका विदेश भाग गए, गिरोह के कई सदस्य भूमिगत।
  • * उदयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एएओ पुरुषोत्तम दाधीच के पास 10 दिन पहले हस्तलिखित पेपर पहुंच गया, आरोपी फरार।
  • * हरियाणा की गैंग ने भी पेपर परीक्षार्थियों तक पहुंचाया।
  • * कोर्ट के आदेश पर प्रशिक्षण पूरा करने वाले थानेदारों को अभी कोई काम नहीं दिया गया है।
  • * प्रकरण की जांच एसओजी में एंटी चीटिंग सैल कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: SI भर्ती में ED ने दर्ज किया मामला, अब पकड़े गए प्रशिक्षुओं को बर्खास्त करने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो