scriptRajasthan Ekal Patta Case: शांति धारीवाल की बढ़ेगी मुश्किलें! हाईकोर्ट में आज एक साथ 6 याचिकाओं पर सुनवाई | Ekal Patta Case related to Shanti Dhariwal will be heard in Rajasthan High Court today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Ekal Patta Case: शांति धारीवाल की बढ़ेगी मुश्किलें! हाईकोर्ट में आज एक साथ 6 याचिकाओं पर सुनवाई

Ekal Patta Case in Rajasthan: राजस्थान के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में 14 साल बाद भी पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

जयपुरFeb 10, 2025 / 10:55 am

Anil Prajapat

Shanti Dhariwal
Ekal Patta Case in Rajasthan: राजस्थान के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में 14 साल बाद भी पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाईकोर्ट में आज अपरान्ह साढ़े तीन बजे चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में राज्य सरकार तथा पूर्व मंत्री शांति धारीवाल व नगरीय विकास विभाग के तत्कालीन अधिकारियों की 6 याचिकाओं पर सुनवाई होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि शांति धारीवाल की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती है।
मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव इन याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मुख्य न्यायाधीश श्रीवास्तव स्वयं इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। सुनवाई के दौरान देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से पैरवी करेंगे।
वहीं, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू व सुप्रीम कोर्ट में राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा भी राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए कोर्ट में मौजूद रहेंगे। इसी दौरान राज्य सरकार के उन प्रार्थना पत्रों पर भी सुनवाई हो सकती है, जिसमें सरकार ने कहा है कि वह धारीवाल व अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाना चाहती है।
यह भी पढ़ें

गहलोत के बयान पर राठौड़ का तीखा पलटवार, कहा-दिल्ली चुनाव में हार के बाद याद आने लगा हिंदुत्व

ये है मामला

उल्लेखनीय है कि 29 जून 2011 को जेडीए ने गणपति कंस्ट्रक्शन के शैलेंद्र गर्ग के नाम एकल पट्टा जारी किया था। इसकी 2013 में रामशरण सिंह ने एसीबी को शिकायत की थी। इसके बाद पट्टा निरस्त हो गया था। जांच के बाद तत्कालीन एसीएस जीएस संधू, आरएएस अधिकारी निष्काम दिवाकर, जौन उपायुक्त ओंकारमल सैनी व अन्य की गिरफ्तारी हुई थी। एसीबी ने धारीवाल से भी पूछताछ की थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Ekal Patta Case: शांति धारीवाल की बढ़ेगी मुश्किलें! हाईकोर्ट में आज एक साथ 6 याचिकाओं पर सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो