एक हिस्सा चार और दूसरा दो लेन का होगा
सांगानेर फ्लाईओवर से करीब 100 मीटर दूरी से एलिवेटेड रोड का काम होगा। चौरडिया पेट्रोल पम्प तक एलिवेटेड रोड जाएगी। तिराहे से एलिवेटेड रोड दो हिस्सों में बंट जाएगी। एक हिस्सा न्यू सांगानेर रोड स्थित ओवरब्रिज से पहले उतरेगा। ये पूरी एलिवेटेड रोड चार लेन की होगी। वहीं, पेट्रोल पंप से दूसरा हिस्सा (लेग) मालपुरा गेट से आगे जाकर उतरेगा। ये दो लेन की होगी।
ऐसे होगी राह आसान
-न्यू सांगानेर ओवरब्रिज उतरने के साथ ही लोग एलिवेटेड रोड पर चढ़ जाएंगे और यहां से सीधे सांगानेर ओवर ब्रिज तक आ सकेंगे।-सांगानेर फ्लाईओवर से जाने वाले वाहन मालपुरा गेट से आगे जाकर उतर सकेंगे।
केंद्र से मिली बड़ी सौगात, फोरलेन होने से पहले राजस्थान के इस हाईवे पर होगा बड़ा काम
