
यात्रा 3 जुलाई से होगी शुरू
तीन जुलाई से शुरू हो रही यात्रा के लिए 18 जुलाई तक की सभी तिथियां फुल हो चुकी हैं। आतंकी हमले के बाद पंजीकरण की गति कुछ समय के लिए धीमी हुई थी, लेकिन एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान पर भारत की विजय के बाद श्रद्धालुओं का उत्साह पुन: चरम पर पहुंच गया।
जयपुर से जत्थों की तैयारियां शुरू
जयपुर से हर साल अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं को ले जाने वाले समूहों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमरनाथ चलो संगठन के महेश शर्मा और नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार जत्थों में श्रद्धालुओं की संया अधिक होगी। हर जत्था तिरंगा और भगवा ध्वज लेकर यात्रा करेगा। गोयल परिवार सेवा समिति के संरक्षक राजकुमार गोयल ने बताया कि उनकी टीम 28 जून को 16 बसों के साथ रवाना होगी।कुछ श्रद्धालुओं का ऑन-स्पॉट पंजीकरण भी किया जाएगा। यात्रा के लिए जल्द ही विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें यात्रा से जुड़ी सावधानियों, स्वास्थ्य सुझावों और महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया जाएगा। इनमें चिकित्सक और विशेषज्ञ श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देंगे ।

यात्रा से जुड़ी बातें
यात्रा आरंभ: 3 जुलाई 2025जयपुर से अब तक रजिस्ट्रेशन: 10,000 से अधिक
देशभर से अब तक अनुमानित श्रद्धालु: 33 लाख से अधिक
यात्रा की अवधि: कुल 38 दिन यात्रा
समापन: 9 अगस्त 2025 18 जुलाई तक की सभी तिथियां फुल