scriptGovt School : राहत की खबर, मंत्री दिलावर बोले- 10 अगस्त तक हर बच्चे के हाथ में होंगी किताबें | Every student will have a book in their hands by August 10 | Patrika News
जयपुर

Govt School : राहत की खबर, मंत्री दिलावर बोले- 10 अगस्त तक हर बच्चे के हाथ में होंगी किताबें

Free Textbooks In Rajasthan: patrika.com समाचार का इम्पेक्ट- कक्षा 1 से 5 तक की किताबों का मामला। मंत्री ने अपने एक्स हैण्डल पर भी इसकी जानकारी दी है।

जयपुरJul 15, 2025 / 02:31 pm

MOHIT SHARMA

Photo Source: Education Minister X Handle

Photo Source: Education Minister X Handle

Rajasthan School Education: जयपुर. प्रदेशभर के कक्षा 1 से 5 तक के सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पढ़ाई के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। कक्षा 1 से 5 तक कि किताबें सभी विद्यार्थियों के हाथों में होंगी। गौरतलब है कि सत्र शुरू होने के बाद भी प्रदेशभर के 5 वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें नहीं मिल रही थी।
इस संबंध में patrika.com ने 5 जुलाई को सत्र शुरू… मगर स्कूलों तक नहीं पहुंची किताबें, जानिए क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार में बताया गया कि सत्र शुरू होने के बाद भी किताबें नहीं छपी हैं और स्कूलों तक नहीं पहुंची हैं। देरी का कारण भी बताया कि सिलेबस बदलने के कारण किताबें छपने में देरी हुई है। इस संबंध में जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से बात की तो उन्होंने कहा था कि 40 प्रतिशत किताबें स्कूलों में पहुंच गई हैं और शेष किताबें 15 जुलाई तक पहुंच जाएंगी।
education news in rajasthan

पत्रिका ने मंत्री के जवाब पर भी सवाल उठाए थे

पत्रिका ने मंत्री के जवाब पर भी सवाल उठाए थे, और बताया था कि मंत्री जी 40 प्रतिशत किताबें स्कूलों में पहुंचने की बात कर रहे हैं, लेकिन हकीकत इससे परे है। मंत्री ने 15 जुलाई तक किताबें पहुंचाने की बात कही थी, लेकिन जब हकीकत मंत्री को पता चली तो उन्होंने 14 जुलाई को ही अधिकारियों की बैठक ली, और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की आगामी 10 अगस्त तक प्रदेश के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र के हाथों में अनिवार्य रूप से पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

मंत्री ने एक्स हैण्डल पर दी जानकारी

मंत्री ने अपने एक्स हैण्डल पर भी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तकों की मांग, मुद्रण और उपलब्धता की विस्तार से समीक्षा की गई। 10 अगस्त तक प्रदेश के कक्षा 1 से 5 तक के हर बच्चे के हाथ में किताबें होंगी।

Hindi News / Jaipur / Govt School : राहत की खबर, मंत्री दिलावर बोले- 10 अगस्त तक हर बच्चे के हाथ में होंगी किताबें

ट्रेंडिंग वीडियो