scriptGood News : फॉर्मर रजिस्ट्री योजना में राजस्थान देश में टॉप पर, मध्यप्रदेश को पछाड़ा | Farmer Registry Scheme Rajasthan Tops in Country Beats Madhya Pradesh | Patrika News
जयपुर

Good News : फॉर्मर रजिस्ट्री योजना में राजस्थान देश में टॉप पर, मध्यप्रदेश को पछाड़ा

Farmer Registry Scheme : किसान पंजीकरण योजना (फॉर्मर रजिस्ट्री) में राजस्थान अब तक देश में सबसे आगे रहे मध्यप्रदेश को पीछे छोड़ दिया। योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश से हुई थी।

जयपुरApr 15, 2025 / 12:38 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Farmer Registry Scheme Rajasthan Tops in Country Beats Madhya Pradesh
Farmer Registry Scheme : केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई किसान पंजीकरण योजना (फॉर्मर रजिस्ट्री) में राजस्थान अब तक देश में सबसे आगे रहे मध्यप्रदेश को पीछे छोड़ दिया। हालांकि जिलों में शत-प्रतिशत पंजीकरण के लक्ष्य की ओर डीडवाना-कुचामन, नागौर व कोटपूतली-बहरोड़ ही पहुंच पाए हैं, वहीं बीकानेर जिले में करीब आधे किसानों का ही पंजीकरण हुआ।

उत्तरप्रदेश से हुई थी योजना, उसका है चौथा स्थान

योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश से हुई थी। उत्तरप्रदेश इस योजना में अव्वल पांच राज्यों में तो आ गया, लेकिन रैंकिंग में राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से पीछे है। राजस्थान ने पायलट तौर पर दिसम्बर में सीकर से योजना शुरू की और फरवरी में जिलों में शिविर लगाकर इसकी औपचारिक शुरुआत की।

81 फीसदी किसानों का हुआ पंजीकरण

प्रदेश में पंजीकरण का कार्य इतनी तेजी से हुआ कि 91 लाख किसानों में से 74.40 लाख से अधिक का पंजीकरण हो चुका, जो कुल किसानों का 81 फीसदी से अधिक है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को लेकर नया अपडेट, इस साल नहीं घटेगी जयपुर से दिल्ली व मुम्बई की दूरी

महाराष्ट्र-यूपी भी हमसे पीछे

कुछ समय पहले तक इस योजना में मध्यप्रदेश राजस्थान से आगे था, लेकिन अब वह भी पीछे रह गया है। किसानों के पंजीकरण में देशभर में महाराष्ट्र तीसरे, उत्तरप्रदेश चौथे और आंध्रप्रदेश पांचवे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में आज से नई कीमतों पर बिकेगी शराब, आबकारी विभाग ने जारी की नई रेट लिस्ट

जयपुर में 3.46 लाख से अधिक पंजीयन

डीडवाना-कुचामन, नागौर व कोटपूतली-बहरोड़ जिले किसानों के सौ फीसदी पंजीकरण के करीब हैं। हालांकि संख्या के लिहाज से जयपुर जिले में सर्वाधिक पंजीकरण हुआ। जयपुर जिले में 3.46 लाख, सीकर में 2.91 लाख, नागौर व झालावाड़ में 2.67 लाख और बाड़मेर में 2.55 लाख से अधिक किसानों का पंजीकरण हो चुका। इसी तरह डीडवाना-कुचामन में 2.17 लाख और कोटपूतली-बहरोड़ में 1.50 लाख से अधिक किसानों का पंजीकरण किया जा चुका।

Hindi News / Jaipur / Good News : फॉर्मर रजिस्ट्री योजना में राजस्थान देश में टॉप पर, मध्यप्रदेश को पछाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो