scriptतीसरी लहर की आहट हो या ना हो घबराए नही क्योंकि हम तैयार है | Patrika News
जयपुर

तीसरी लहर की आहट हो या ना हो घबराए नही क्योंकि हम तैयार है

जयपुर के सबसे बड़े कोविड सेंटर आरयूएचएस में कोरोना कि तीसरी लहर के डर को दूर करने की पूरी तैयारी कर ली है। यहां पर उपलब्ध लगभग हर बेड पर ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा में सप्लाई की जा रही है वही इमरजेंसी में लगभग 20 बेड और 20 व्हीलचेयर पर ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई उपलब्ध है।

जयपुरNov 19, 2021 / 04:33 pm

अनुग्रह सोलोमन

covid
1/6

नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर स्टाफ एक साथ।

covid
2/6

ऑक्सिजन कॉन्सेंटटर चेक करती नर्स इंचार्ज कविता।

covid
3/6

हर बेड पर ऑक्सिजन की सप्लाय।

covid
4/6

हर वीलचेयर पर ऑक्सीजन की सप्लाय।

covid
5/6

आरयूएचएस में ऑक्सिजन प्लांट जहाँ से ऑक्सिजन सप्लाय की जाती है।

covid
6/6

वार्डबॉय स्टाफ भी मुस्तेद।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / तीसरी लहर की आहट हो या ना हो घबराए नही क्योंकि हम तैयार है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.