पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारम्भ बुधवार से, इस बार होगा यह खास
National Youth Day: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित युवाओं को यूथ आइकन पुरस्कार एवं 1 लाख रुपए नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
जयपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 8 से 12 जनवरी तक सवाई मानसिंह स्डेडियम में किया जाएगा। बुधवार दोपहर 12.30 बजे आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राज्य मंत्री कृष्ण कुमार के.के. विश्नोई की उपस्थिति रहेगी।
यह होगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में खास-
- • युवा महोत्सव ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार’ थीम पर आधारित होगा।
• विज्ञान/डिजीटल मेला, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य), लाइफ स्किल (कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण), हस्तकला, वस्त्रकला, कृषि उत्पादक, राजस्थान की लुप्त कला (फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, कठपूतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग) आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
• राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को मोटिवेशन दिया जाएगा।
• प्रतिभागियों को केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
• कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
• प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार और 10 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित युवाओं को यूथ आइकन पुरस्कार एवं 1 लाख रुपए नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
Hindi News / Jaipur / पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारम्भ बुधवार से, इस बार होगा यह खास