जयपुर। राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब तक इस भर्ती परीक्षा के लिए 2 अप्रेल तक सात लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। जिस रफ्तार से आवेदन फॉर्म जमा हो रहे हैं, उम्मीद लगाई जा रही है कि यह आंकड़ा बीस लाख को भी छू लेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का अवसर मिला है। इस कारण बेरोजगारों में इस भर्ती परीक्षा के आवेदन जमा कराने के लिए उत्साह देखने को मिला है। रोजाना आवेदन फॉर्म की संख्या की बात की जाए तो औसत पचास हजार से अधिक आवेदन जमा हो रहे हैं।
इस भर्ती परीक्षा के लिए गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 53,749 पदों पर आवेदन लिए जा रहे हैं। आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन लिए जाएंगे। भर्ती परीक्षा आगामी 19 से 21 सितम्बर को प्रस्तावित है।
सिलेबस में राजस्थान का वेटेज बढाने की प्रक्रिया जारी
राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। लंबे समय से परीक्षार्थी मांग कर रहे थे कि सिलेबस में राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाया जाए, ताकि स्थानीय अभ्यर्थियों को अधिक अवसर मिल सके। अब सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। बोर्ड की बैठक में सिलेबस संशोधन पर चर्चा हुई है और इसमें बदलाव की संभावनाएं तेज हो गई हैं। जल्द ही इस पर कोई बड़ा निर्णय आ सकता है। इधर बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि 40 से 50 फीसदी तक सिलेबस में राजस्थान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा – महत्वपूर्ण विवरण
विवरण
जानकारी
कुल पद
53,749
आवेदन प्रक्रिया शुरू
21 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि
19 अप्रैल 2025
अब तक प्राप्त आवेदन
7,30,534+ (2 अप्रैल 2025 तक)
प्रतिदिन औसत आवेदन
50,000+
भर्ती परीक्षा तिथि
19 से 21 सितंबर 2025
सिलेबस अपडेट
राजस्थान जीके का वेटेज 40-50% तक बढ़ने की संभावना
नकारात्मक अंकन
प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटौती
आधिकारिक वेबसाइट
rsmssb.rajasthan.gov.in
आवेदन संख्या में वृद्धि (तारीख अनुसार)
तारीख
आवेदन जमा हुए
23 मार्च
1,74,679
24 मार्च
2,20,904
25 मार्च
2,77,137
26 मार्च
3,37,222
27 मार्च
3,91,004
28 मार्च
4,75,313
29 मार्च
5,05,915
31 मार्च
6,11,840
01 अप्रैल
6,74,051
02 अप्रैल
7,30,534
नोट: आवेदन संख्या लगातार बढ़ रही है और 20 लाख तक पहुंचने की संभावना है।
Hindi News / Jaipur / Government Job : सुनहरा मौका, चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए 7 लाख आवेदन पार, 19 अप्रेल तक लिए जाएंगे आवेदन