31 हजार 600 यात्रियों को यात्री सुविधा प्रदान
प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सुपर लग्जरी, डीलक्स, ए.सी. स्लीपर, नॉन ए.सी.स्लीपर, ए.सी एवं ब्लू लाईन के माध्य्म से यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है।ये बसें जयपुर, शाहपुरा, कोटपुतली, बारां, अजमेर, मत्स्यनगर, सीकर, हिण्डौन/करोली, धौलपुर, डीडवाना, अलवर, भरतपुर एवं लोहागढ़ आगार द्वारा संचालित की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में संचालित इन सेवाओं से 4.76 लाख कि.मी.यात्रा संचालित कर 239.03 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। इस सेवाओं से 31 हजार 600 यात्रियों को यात्री सुविधा प्रदान की गई।