scriptमहाकुंभ: राजस्थान रोडवेज की 239 लाख की कमाई, जयपुर से प्रयागराज का सफर अब और सुगम | Good news for those going to Maha Kumbh, now you can easily reach Prayagraj from Rajasthan | Patrika News
जयपुर

महाकुंभ: राजस्थान रोडवेज की 239 लाख की कमाई, जयपुर से प्रयागराज का सफर अब और सुगम

PrayagrajKumbh2025 : सुपर लग्जरी, डीलक्स, ए.सी. स्लीपर, नॉन-ए.सी. स्लीपर, ए.सी. और ब्लू लाइन बसें चलाई जा रही हैं, जो जयपुर, शाहपुरा, कोटपुतली, बारां, अजमेर, सीकर, हिण्डौन, करौली, धौलपुर, डीडवाना, अलवर, भरतपुर और लोहागढ़ जैसे शहरों से संचालित हो रही हैं।

जयपुरFeb 17, 2025 / 10:04 pm

rajesh dixit

Maha-Kumbh-Rajasthan-Roadways
जयपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेज) ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं। इन सेवाओं के तहत सुपर लग्जरी, डीलक्स, ए.सी. स्लीपर, नॉन-ए.सी. स्लीपर, ए.सी. और ब्लू लाइन बसें चलाई जा रही हैं, जो जयपुर, शाहपुरा, कोटपुतली, बारां, अजमेर, सीकर, हिण्डौन, करौली, धौलपुर, डीडवाना, अलवर, भरतपुर और लोहागढ़ जैसे शहरों से संचालित हो रही हैं। फरवरी माह में इन सेवाओं के तहत 4.76 लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी की गई, जिससे 239.03 लाख रुपये का राजस्व अर्जित हुआ और 31,600 यात्रियों को लाभ मिला। यह पहल श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए की गई है।

31 हजार 600 यात्रियों को यात्री सुविधा प्रदान

प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सुपर लग्जरी, डीलक्स, ए.सी. स्लीपर, नॉन ए.सी.स्लीपर, ए.सी एवं ब्लू लाईन के माध्य्म से यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है।
ये बसें जयपुर, शाहपुरा, कोटपुतली, बारां, अजमेर, मत्स्यनगर, सीकर, हिण्डौन/करोली, धौलपुर, डीडवाना, अलवर, भरतपुर एवं लोहागढ़ आगार द्वारा संचालित की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में संचालित इन सेवाओं से 4.76 लाख कि.मी.यात्रा संचालित कर 239.03 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। इस सेवाओं से 31 हजार 600 यात्रियों को यात्री सुविधा प्रदान की गई।

Hindi News / Jaipur / महाकुंभ: राजस्थान रोडवेज की 239 लाख की कमाई, जयपुर से प्रयागराज का सफर अब और सुगम

ट्रेंडिंग वीडियो