scriptगोविंद विहार की 20 फरवरी को निकलेगी लॉटरी, इस योजना में एक भूखण्ड के लिए 660 आवेदक | Govind Vihar's lottery will be out on February 20, 660 applicants for one plot in this scheme | Patrika News
जयपुर

गोविंद विहार की 20 फरवरी को निकलेगी लॉटरी, इस योजना में एक भूखण्ड के लिए 660 आवेदक

Govind Vihar Housing Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण की तीनों आवासीय योजनाओं में भूखण्डों के आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जयपुरFeb 17, 2025 / 11:19 am

rajesh dixit

Govind Vihar Housing Scheme

Govind Vihar Housing Scheme

जयपुर। इस बार जयपुर विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय योजना में बंपर आवेदन आए हैं। हालात ये हैं कि एक भूखण्ड के लिए 660 आवेदकों ने फॉर्म भरा है। योजना की लॉटरी बीस फरवरी को जेडीए परिसर में निकाली जाएगी।
योजना में आठ फरवरी तक आवेदन फॉर्म भरे गए थे। योजना में कुल 202 भूखण्डों के लिए 1,33,313 आवेदन जमा हुए हैं।

अटल विहार के बाद अब गोविंद विहार की लॉटरी की तैयारी

जयपुर विकास प्राधिकरण की तीनों आवासीय योजनाओं में भूखण्डों के आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेडीए ने शुक्रवार को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाल दी है। इसके बाद अब गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी का नम्बर है। गोविंद विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। सबसे अंत में पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।

एक नजर में गोविंद विहार आवासीय योजना


• 20 फरवरी को निकलेगी गोविंद विहार की लॉटरी

•जेडीए की सबसे चर्चित आवासीय योजनाओं में इस बार गोविंद विहार आवासीय योजना

•योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं।

•योजना में 1,33,313 आवेदन आए हैं।

• ऐसे में एक भूखण्ड के लिए इस योजना में 660 आवेदक कतार में हैं।


•गोविंद विहार आवासीय योजना गोविंदपुरा रोपाड़ा में खातीपुरा रेलवे स्टेशन के निकट है।


•इस भूखण्ड की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है।

•इस योजना में चार श्रेणी की भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी।

Hindi News / Jaipur / गोविंद विहार की 20 फरवरी को निकलेगी लॉटरी, इस योजना में एक भूखण्ड के लिए 660 आवेदक

ट्रेंडिंग वीडियो