scriptजयपुर में 6th से 12th के छात्रों के लिए शानदार मौका, R-CAT आयोजित करने जा रहा फ्री ‘टेक वर्कशॉप’ | Great opportunity for students of classes 6 to 12 in Jaipur R-CAT is going to organize a free Tech Workshop | Patrika News
जयपुर

जयपुर में 6th से 12th के छात्रों के लिए शानदार मौका, R-CAT आयोजित करने जा रहा फ्री ‘टेक वर्कशॉप’

R-CAT Workshop: जयपुर में मौजूद राजस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (R-CAT) एक शानदार कैंप का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें बच्चों को डिजिटल दुनिया के बारे में फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी जानकारी।

जयपुरMay 24, 2025 / 06:40 pm

Kamal Mishra

R CAT

राजस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ( फोटो-R-CAT)

R-CAT Workshop: जयपुर। राजस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (R-CAT) कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए एक रोमांचक टेक वर्कशॉप आयोजित करने जा रहा है। इस समर कैंप 2025 में बच्चों को टेक्निकल सीख दी जाएगी, जिसमें ग्रॉफिक डिजाइन से लेकर कम्प्यूटर लैंग्वेज तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह समर कैंप जयपुर स्थित आर-कैट परिसर में 3 जून से शुरू होगा। इस वर्कशॉप के जरिए छात्रों को तकनीक की दुनिया में कदम रखने और भविष्य के लिए तैयार होने के लिए तैयार किया जाएगा।

आधुनिक तकनीक से होगा परिचय

R-CAT टेक वर्कशॉप में विद्यार्थियों को ग्राफिक डिजाइन, वेबसाइट डेवलपमेंट का परिचय, पायथन प्रोग्रामिंग का परिचय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का परिचय, वीडियो एडिटिंग और कंटेंट क्रिएशन और नो-कोड प्लेटफॉर्म के माध्यम से मोबाइल ऐप डेवलपमेंट जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

डिजिटल दुनिया में कदम रखने का मौका

यह समर कैंप छात्रों को तकनीकी कौशल विकसित करने और भविष्य की डिजिटल दुनिया के लिए तैयार होने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। 3 जून से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह कैंप चलेगा। यह कैंप सभी छात्रों के लिए पूरी तरह से फ्री होगा, जिसमें कक्षा-6 से 12 तक के बच्चे आधुनिक ज्ञान की सीख लेंगे।

1000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट होगा

फिलहाल, इस समर कैंप के लिए विद्यार्थियों को सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1000 रुपये जमा करवाने होंगे, जो वापस कर दिए जाएंगे। समर कैंप में सभी पाठ्यक्रमों के लिए सीटें सीमित हैं। इस कैंप के बारे में R-CAT की वेबसाइट https://rcat.rajasthan.gov.in/ पर जाकर इच्छुक छात्र अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में 6th से 12th के छात्रों के लिए शानदार मौका, R-CAT आयोजित करने जा रहा फ्री ‘टेक वर्कशॉप’

ट्रेंडिंग वीडियो