scriptराजस्थान में ओलावृष्टि, सरकार एक्शन मोड में, नुकसान की रिपोर्ट तलब, सीएम भजनलाल ने खुद संभाली कमान | Hailstorm: Hailstorm in Rajasthan, government in action mode, damage report sought, CM Bhajanlal himself took charge | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में ओलावृष्टि, सरकार एक्शन मोड में, नुकसान की रिपोर्ट तलब, सीएम भजनलाल ने खुद संभाली कमान

Farmers Loss: बेमौसम बारिश,ओलावृष्टि से तबाही: किसानों की फसल बर्बाद, सरकार अलर्ट।

जयपुरMar 02, 2025 / 08:00 am

rajesh dixit

secretaries in charge in rajasthan

CM Bhajanlal Sharma

जयपुर। राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में हुई भीषण ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। खेतों में लहलहाती फसलें देखते ही देखते सफेद चादर में तब्दील हो गईं, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया। ओलावृष्टि से भारी नुकसान की खबरें सामने आते ही राज्य सरकार हरकत में आ गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत सभी जिला कलेक्टर्स को हालात की समीक्षा कर प्रभावितों को राहत देने के निर्देश दिए। भरतपुर दौरे के दौरान सीएम ने आपात बैठक बुलाई और सोशल मीडिया पर भी हालात को लेकर अहम जानकारी साझा की।

राजस्थान में ओलावृष्टि से सरकार चिंता में, सीएम ने दिए निर्देश

राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। इससे किसानों को नुकसान के समाचार सामने आए हैं। इसको देखते हुए अब राज्य सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करें। सीएम भजनलाल शनिवार को भरतपुर जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सभी कलक्टर्स को आदेश जारी किए।
यह भी पढ़ें

MSP : किसानों के लिए बड़ा मौका, समर्थन मूल्य पर होगी गेहूं और मूंगफली की खरीद, जानें नई तिथियां

सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि “राजस्थान के कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में आज भरतपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर्स के साथ वीसी के माध्यम से बैठक ली। अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने एवं राहत कार्यों को प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।”
यह भी पढ़ें

Easy Terms Loan : युवाओं के लिए बड़ा मौका, कम ब्याज पर मिलेगा ऋण, 4 मार्च को लगेगा शिविर

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में ओलावृष्टि, सरकार एक्शन मोड में, नुकसान की रिपोर्ट तलब, सीएम भजनलाल ने खुद संभाली कमान

ट्रेंडिंग वीडियो