scriptजयपुर में हरियाळो राजस्थान अभियान : किसी ने दिवंगत माता-पिता तो किसी ने बच्चों के नाम रोपा पौधा | Hariyalo Rajasthan Abhiyan, Plantation in the park located at Durgapura Railway Station, Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में हरियाळो राजस्थान अभियान : किसी ने दिवंगत माता-पिता तो किसी ने बच्चों के नाम रोपा पौधा

Hariyalo Rajasthan: कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई। टीम मित्राय की रश्मि शर्मा ने बताया कि इस दौरान नीम, गुलमोहर, आम और अशोक आदि के पौधे रोपे गए।

जयपुरJul 09, 2025 / 07:01 pm

Rakesh Mishra

hariyalo rajasthan abhiyan

हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण। फोटो- पत्रिका

पौधरोपण के दौरान जब प्रत्येक पौधे के साथ जुड़ी हो किसी की याद, किसी का नाम या कोई प्रार्थना… तो वह सिर्फ पौधरोपण नहीं, एक भावनात्मक संकल्प बन जाता है। ऐसा ही दृश्य दिखा राजस्थान के जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन स्थित पार्क में, जहां बुधवार को पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत टीम मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन के तत्वावधान में विभिन्न किस्मों के 100 पौधे लगाए गए।
खास बात यह रही कि इस दौरान प्रत्येक पौधे पर एक टैग लगाया गया। जिसे लगाने वाले ने किसी प्रियजन को समर्पित किया। किसी ने अपने दिवंगत माता-पिता तो किसी ने अपने बच्चों की लंबी उम्र की दुआ के साथ पौधा रोपा। इसी के साथ यह पौधे सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि रिश्तों, भावनाओं और यादों का प्रतीक बन गए।
Hariyalo Rajasthan Abhiyan

पत्रिका के अभियान की सराहना

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई। टीम मित्राय की रश्मि शर्मा ने बताया कि इस दौरान नीम, गुलमोहर, आम और अशोक आदि के पौधे रोपे गए। इस दौरान फाउंडर विनीत शर्मा, उप महापौर पुनीत कर्नावट और रेलवे सीपीआरओ शशि किरण, अभिषेक पाटनी, प्रवीण उपाध्याय और रवि जैन समेत अन्य ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना की। अंत में सभी ने पौधों की देखरेख के लिए शपथ ली।
यह वीडियो भी देखें

कल यहां होगा पौधरोपण

अभियान के तहत गुरुवार को वीकेआई, रोड नंबर 14 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोड़ला में पौधरोपण होगा। अशोका फाउंडेशन के तत्वावधान में 100 से अधिक बड़े पौधे स्कूल परिसर में लगाए जाएंगे। साथ ही बड़ी संख्या में पौधे वितरित भी किए जाएंगे।
Hariyalo Rajasthan Abhiyan

Hindi News / Jaipur / जयपुर में हरियाळो राजस्थान अभियान : किसी ने दिवंगत माता-पिता तो किसी ने बच्चों के नाम रोपा पौधा

ट्रेंडिंग वीडियो