scriptSI Bharti 2021: एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई, हजारों अभ्यर्थियों के लिए अब आई ये बड़ी खबर | Hearing in the High Court today in the SI Recruitment SI Recruitment 2021 paper leak case, now this big news has come for thousands of candidates | Patrika News
जयपुर

SI Bharti 2021: एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई, हजारों अभ्यर्थियों के लिए अब आई ये बड़ी खबर

सरकार का तर्क है कि भर्ती रद्द करने से उन हजारों उम्मीदवारों का नुकसान होगा। जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा पास की है।

जयपुरJul 07, 2025 / 11:47 am

Manish Chaturvedi

फाइल फोटो पत्रिका

फाइल फोटो पत्रिका

राजस्थान हाईकोर्ट में आज एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले पर सुनवाई होगी। यह मामला पिछले लंबे समय से विवादों में घिरा हुआ है। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए भर्ती को रद्द करने का विरोध किया है। सरकार का तर्क है कि भर्ती रद्द करने से उन हजारों उम्मीदवारों का नुकसान होगा। जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा पास की है। सरकार ने कोर्ट में कहा कि भर्ती प्रक्रिया को निरस्त नहीं करने के निर्णय को चुनौती देने के लिए अलग से याचिका दाखिल करना आवश्यक नहीं है, क्योंकि मूल याचिका में ही भर्ती रद्द करने की मांग की गई है। सरकार ने याचिका को सारहीन बताते हुए खारिज करने की मांग की है।
इस मामले में अब तक करीब 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ कि परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने, पेपर लीक करने और पैसे लेकर पास कराने जैसे गंभीर अनियमितताएं की गईं। एसओजी ने कई दलालों, प्रशिक्षु एसआई और अन्य आरोपियों को पकड़ा है।
याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में दावा किया है कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में निष्पक्षता का पालन नहीं हुआ और बड़े पैमाने पर धांधली हुई। उनका कहना है कि यह भर्ती हजारों मेहनती युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय है। इसलिए पूरी परीक्षा प्रक्रिया रद्द की जाए और दोबारा निष्पक्ष तरीके से परीक्षा कराई जाए।
वहीं सरकार ने कहा कि सिर्फ कुछ लोगों की गड़बड़ी के आधार पर पूरी भर्ती को खारिज करना सही नहीं होगा। अगर कोर्ट ऐसा आदेश देगा तो ईमानदारी से परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी बर्बाद हो जाएंगे। कोर्ट की आज की सुनवाई इस पूरे मामले में बेहद अहम मानी जा रही है। हाईकोर्ट का फैसला इस भर्ती की वैधता और भविष्य दोनों को तय करेगा। भर्ती रद्द होगी या नहीं, इस पर हजारों उम्मीदवारों की नजरें टिकी हैं।

Hindi News / Jaipur / SI Bharti 2021: एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई, हजारों अभ्यर्थियों के लिए अब आई ये बड़ी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो