scriptHeritage Havelis : सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, शेखावाटी की 662 हेरिटेज हवेलियों का होगा सर्वे और संरक्षण | Heritage Havelis : Government took a big decision: 662 heritage havelis of Shekhawati will be surveyed and preserved | Patrika News
जयपुर

Heritage Havelis : सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, शेखावाटी की 662 हेरिटेज हवेलियों का होगा सर्वे और संरक्षण

Historic Havelis : राज्य सरकार लाएगी अधिनियम, शेखावाटी की धरोहर हवेलियों को मिलेगा नया जीवन, झुंझुनूं, चूरू और सीकर में हेरिटेज भवनों के जीर्णोद्धार के निर्देश, सीएसआर से भी होगा सहयोग।

जयपुरJul 03, 2025 / 11:55 am

rajesh dixit

BHAJANLAL SHARMA

Photo- CM Bhajanlal X Handle

Rajasthan Tourism : जयपुर। राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार अब शेखावाटी क्षेत्र की दुर्लभ हेरिटेज हवेलियों का संरक्षण और जीर्णोद्धार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस दिशा में विधिक उपायों की संभावना जताते हुए अधिनियम भी लाया जाएगा।
सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिले में स्थित शेखावाटी की सभी 662 हेरिटेज हवेलियों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इनके संरक्षण और विकास की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इन हवेलियों में राजस्थान की गौरवशाली परंपरा और स्थापत्य कला की अद्वितीय छवि छिपी है।

यह भी पढ़ें

Good Scheme: दूध पर 2 रुपए अतिरिक्त बोनस, 14 रुपए में 5 लाख बीमा, बेटियों के विवाह में 21 हजार रुपए मायरा, जानें पूरी योजना

इन हवेलियों के संरक्षण को लेकर खुद सीएम भजनलाल शर्मा भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने झुंझुनूं, चूरू और सीकर जिले के कलक्टर्स को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में स्थित हेरिटेज भवनों की सूची तैयार कर, संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि इन कार्यों में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के अंतर्गत निजी क्षेत्र की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सकती है।

Hindi News / Jaipur / Heritage Havelis : सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, शेखावाटी की 662 हेरिटेज हवेलियों का होगा सर्वे और संरक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो