scriptSecondary Education: माध्यमिक शिक्षा विभाग में 5 साल में फर्जीवाड़े से नौकरी लगे मुन्नाभाई, जानिए कितने कार्मिक हुए चिन्हित | Higher Education: Munnabhai got a job in the Secondary Education Department by committing fraud in 5 years, know how many personnel were identified | Patrika News
जयपुर

Secondary Education: माध्यमिक शिक्षा विभाग में 5 साल में फर्जीवाड़े से नौकरी लगे मुन्नाभाई, जानिए कितने कार्मिक हुए चिन्हित

राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग में गत 5 वर्षों में हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाकर 31 अभ्यर्थियों के नौकरी पर लग जाने का मामला सामने आया है।

जयपुरMay 22, 2025 / 01:41 pm

anand yadav

जयपुर। राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग में गत 5 वर्षों में हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाकर 31 अभ्यर्थियों के नौकरी पर लग जाने का मामला सामने आया है। एसओजी जयपुर ने बुधवार को एफआइआर दर्ज की है। एसओजी ने सभी सरकारी विभागों में पिछले 5 सालों में हुई भर्तियों की जानकारी मांगी थी। जिस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग में 31 कार्मिकों के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

संबंधित खबरें

एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि सभी सरकारी विभागों में गत पांच वर्ष में हुईं भर्तियों की जानकारी मांगी। साथ में यह भी कहा गया कि विभाग अपने स्तर पर कमेटी बनाकर यह तस्दीक करे कि परीक्षा देने वाला और नौकरी करने वाला लोकसेवक एक ही व्यक्ति है या फिर अलग-अलग है। भर्ती किए कर्मचारियों के शैक्षणिक पात्रता के दस्तावेज, आवेदन के समय प्रस्तुत आवेदन पत्र, फोटो, हस्ताक्षर सहित अन्य दस्तावेज की गहनता से जांच करवाएं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की अध्यक्षता में 8 सदस्यों की समिति का गठन किया गया।
उक्त समिति की अनुशंसा पर संभाग स्तर पर कमेटी बनाई और इन कमेटियों की जांच रिपोर्ट में 31 कर्मचारियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के बैठाने से होना सामने आया। एसओजी ने बीकानेर संभाग, चूरू, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भतरपुर, पाली संभाग से मिली रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया। किसी अभ्यर्थी के हस्ताक्षर नहीं मिल रहे तो किसी की फोटो और कईयों की फोटो व हस्ताक्षर नहीं मिल रहे थे।

इनके खिलाफ भी दर्ज किया मामला

एफआइआर के अनुसार रूपेन्द्र सिंह चौधरी (पाली) सुनील विश्नोई (जालौर) दिनेश सारण (बाड़मेर) के फोटो और हस्ताक्षर, नरेश प्रताप, पाबूराम विश्नोई, सुशीला (सांचौर) और मनोज कुमार (नागौर) के फोटो, और रिडमल राम (सांचौर) की बीपीएड डिग्री और फोटो में विसंगतियां पाई गईं। इनके अलावा अन्य कर्मचारियों के फोटो और हस्ताक्षर आवेदन पत्रों से मेल नहीं हुए। ये सभी कर्मचारी राजकीय उच्च माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा अध्यापक, प्रयोगशाला सहायक और विशेष शिक्षक के पदों पर कार्यरत हैं।

लैब असिस्टेंट, पीटीआइ भी फर्जीवाड़े में शामिल

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा में प्रयोगशाला सहायक अजमल मीना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरवाड़ा में प्रयोगशाला सहायक मनराज मीना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में शारीरिक शिक्षक नवीन कुमार नेहरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (दवावास) जालोर में पुस्तकालयाध्यक्ष खुशराज सिंह मीना, राजकीय गर्ल्स उच्च प्राथमिक विद्यालय (थौबउ) जालोर में शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमार चौधरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बागरी नगर) पाली में कनिष्ठ सहायक विजय कुमार मीना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (डायल) जालोर में कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बंधा कुआ) जालोर में अध्यापक लेवल प्रथम ओमप्रकाश, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (टांपी) जालोर में प्रयोगशाला सहायक मनोहरलाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (होती गांव) जालोर में कनिष्ठ सहायक श्रवण कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (गलिफा) जालोर में कनिष्ठ सहायक अरुण कुमार बिश्नोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मालवाड़ा) जालोर में प्रयोगशाला सहायक रावताराम के खिलाफ केस दर्ज किया।

Hindi News / Jaipur / Secondary Education: माध्यमिक शिक्षा विभाग में 5 साल में फर्जीवाड़े से नौकरी लगे मुन्नाभाई, जानिए कितने कार्मिक हुए चिन्हित

ट्रेंडिंग वीडियो