scriptHoneytrap Case : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार | Honeytrap Case Railway Employee Arrested for Spying for Pakistan | Patrika News
जयपुर

Honeytrap Case : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार

Honeytrap Case : हनीट्रैप मामला। आइएसआइ एजेंट पाकिस्तान हसीना के जादू में फंस कर रेलवे कर्मचारी भवानी सिंह भारतीय सेना की खुफिया जानकारी दे रहा था। अब व​ह पुलिस की गिरफ्त में है।

जयपुरMar 04, 2025 / 08:11 am

Sanjay Kumar Srivastava

Honeytrap Case Railway Employee Arrested for Spying for Pakistan

पाकिस्तानी महिला एजेंट और आरोपी भवानी सिंह।

Honeytrap Case : राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की आइएसआइ के लिए जासूसी करने के मामले में रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक बीकानेर में अति संवेदनशील महाजन रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित प्वाइंट मैन भवानी सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

संदिग्ध गतिविधियों पर चल रही थी निगरानी

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज भारतीय सेना का अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां पर इंटेलिजेंस की टीम सीकर के बानूड़ा निवासी आरोपी भवानी सिंह की संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रख रही थी। इस क्षेत्र में सैन्यकर्मियों एवं सेना के सभी प्रकार के सामान का आवागमन महाजन रेलवे स्टेशन के माध्यम से होता है।
यह भी पढ़ें

Jaipur Crime : जयपुर के अंबाबाड़ी में लूट की बड़ी वारदात, व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर 2 करोड़ के गहने लूटे

सेना की हर गतिविधि की दे रहा था सूचना

आरोपी भवानी सिंह पाकिस्तानी महिला एजेंट (छदम नाम) निमी के हनीट्रैप में फंसकर और धन राशि के प्रलोभन में आकर रेलवे स्टेशन पर सेना की होने वाली हर गतिविधि की सूचना पाकिस्तानी आइएसआइ एजेंट को दे रहा था।
यह भी पढ़ें

जयपुर में सीनियर ऑफिसर को महिला गार्ड ने पीटा, एक-दूसरे के खिलाफ दी शिकायत

आरोपी के मोबाइल में मिली पाक महिला एजेंट की फोटो

आरोपी के मोबाइल में महिला पाक एजेंट की फोटो भी मिली है। आइएसआइ ने आरोपी को धनराशि भी उपलब्ध करवाई। आरोपी के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Hindi News / Jaipur / Honeytrap Case : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो