Rajasthan News : IAS की तबादला सूची जारी, फिर भी राजस्थान के इन तीन विभाग में महत्वपूर्ण पद हैं रिक्त, जानें
Rajasthan News : राजस्थान सरकार की ओर से पिछले दिनों लंबे इंतजार के बाद आइएएस की तबादला सूची जारी की गई थी, लेकिन अभी भी कई महत्वपूर्ण पद खाली चल रहे हैं।
Rajasthan News : राजस्थान सरकार की ओर से पिछले दिनों लंबे इंतजार के बाद आइएएस की तबादला सूची जारी की गई थी, लेकिन अभी भी कई महत्वपूर्ण पद खाली चल रहे हैं। इन पदों पर किसी अधिकारी को नहीं लगाया है। यहां तक कि बालकों से जुड़ी महत्वपूर्ण गतिविधियों व योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी निभाने वाले बाल अधिकारिता विभाग के आयुक्त का पद भी रिक्त है।
पांच माह पहले बालकों से जुड़े मामलों को लेकर हाईकोर्ट भी चिंता जाहिर कर चुका है। चार अक्टूबर 2023 से इस पद पर किसी को नहीं लगाया है। इसका अतिरिक्त प्रभार संस्कृत शिक्षा विभाग की शासन सचिव पूनम के पास था, हाल ही उनका तबादला जयपुर संभागीय आयुक्त के पद पर कर दिया है, लेकिन बाल अधिकारिता आयुक्त के पद पर किसी को नहीं लगाया है।
खान विभाग के निदेशक का पद भी रिक्त
खान विभाग के निदेशक का पद भी रिक्त है। सितंबर 2024 से राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर के प्रबंध निदेशक भगवती प्रसाद कलाल के पास अतिरिक्त प्रभार है। जबकि खान विभाग ने ग्लोबल समिट के दौरान कई एमओयू किए हैं।
पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव और आयुक्त का पद भी रिक्त है। इस पद का अतिरिक्त प्रभार सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम के पास है। एक अधिकारी को दो महत्वपूर्ण विभागों का कार्य दे रखा है।