scriptPension : 15 जुलाई तक नहीं करवाया सत्यापन तो 82,000 से अ धिक की रुक जाएगी पेंशन, अंतिम चेतावनी जारी | If verification is not done by 15th July then pension will be stopped – Department issued final warning | Patrika News
जयपुर

Pension : 15 जुलाई तक नहीं करवाया सत्यापन तो 82,000 से अ धिक की रुक जाएगी पेंशन, अंतिम चेतावनी जारी

pension verification: अब सिर्फ 5 दिन का मौका, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए भौतिक सत्यापन अनिवार्य, जानें आसान प्रक्रिया।

जयपुरJul 10, 2025 / 10:26 pm

rajesh dixit

Pension-Scheme
Social Security Pension : जयपुर। राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से लाभान्वित होने वाले पेंशनर्स के लिए भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तिथि तक सत्यापन नहीं कराने वाले लाभार्थियों की पेंशन जुलाई माह से रोकी जा सकती है।

संबंधित खबरें

विभाग के संयुक्त निदेशक बी.पी. चंदेल ने बताया कि जयपुर जिले में मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन और विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजनाओं के तहत 6 लाख 8 हजार 861 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। इनमें से अब भी 82 हजार 934 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन लंबित है।
उप निदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि यह सत्यापन प्रतिवर्ष अनिवार्य रूप से नवम्बर-दिसम्बर में किया जाता है, लेकिन कई पेंशनर्स ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है। विभाग ने इसे देखते हुए 15 जुलाई तक का अंतिम अवसर दिया है।

सत्यापन प्रक्रिया बेहद सरल

लाभार्थी किसी भी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से सत्यापन करा सकते हैं। विभाग की ओर से जारी मोबाइल ऐप के माध्यम से भी सत्यापन संभव है।
साथ ही, स्वीकृतिकर्ता अधिकारी लाभार्थी के आधार लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

विभाग ने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि से पहले सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नियमित रूप से मिलता रहे।

Hindi News / Jaipur / Pension : 15 जुलाई तक नहीं करवाया सत्यापन तो 82,000 से अ धिक की रुक जाएगी पेंशन, अंतिम चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो