आवासन मंडल के फ्लैट, विला और भूखंड खरीदने का इंतजार खत्म, जल्द आने वाली खुशखबरी
इस योजना में आवेदन अभी जारी
जेडीए की तीसरी आवासीय योजना में अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है। जेडीए की पटेल नगर योजना में आवेदन 13 फरवरी तक भरे जाएंगे। इसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकलेगी। इस योजना में 270 भूखण्ड हैं।दो योजनाओं में आए थे बंफर आवेदन
जेडीए की दो आवासीय योजना में बंफर आवेदन आए थे। इनमें से गोविंद विहार आवासीय योजना कुल 202 भूखण्ड हैं और इसके लिए 1,32,855 आवेदन आए हैं। लॉटरी बीस फरवरी को निकाली जाएगी।इधर अटल विहार आवासीय योजना में कुल 284 भूखण्ड हैं। इसके लिए 83276 आवेदन जमा हुआ है। इस योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जाएगी।