माधुरी का रहा सबसे ज्यादा क्रेज
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार रविवार तक 400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जयपुर पहुंचेंगे। अवॉडर्स के लिए माधुरी दीक्षित, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, विजय वर्मा, सलीम सुलेमान समेत कई सितारे आ चुके हैं। इनमें माधुरी दीक्षित का सबसे ज्यादा क्रेज नजर आया। माधुरी के आने की सूचना पर फ्रेंस एयरपोर्ट पहुंच गए।
सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों के स्वागत के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर खासतौर पर एक कियोस्क बनाया गया है, वहां पर आइफा ट्रॉफी रखी गई है। जहां सेलिब्रिटीज फोटो क्लिक करवा रहे हैं। खास बात यह है कि आम यात्री भी इस ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं, जिससे फैंस के बीच भी उत्साह बढ़ेगा।