scriptजयपुर की धड़कनें बढ़ाने पहुंची धक-धक गर्ल… एयरपोर्ट पर उमड़ा लोगों का हुजूम, देखें वीडियो | IIFA Awards 2025 : Madhuri Dixit reached Jaipur airport | Patrika News
जयपुर

जयपुर की धड़कनें बढ़ाने पहुंची धक-धक गर्ल… एयरपोर्ट पर उमड़ा लोगों का हुजूम, देखें वीडियो

आइफा अवॉर्ड 2025: जयपुर एयरपोर्ट पर पांच दिन सेलिब्रिटीज का जमावड़ा, अवॉर्ड में शामिल होेने से लिए 400 से ज्यादा सेलिब्रिटीज पहुंचेंगे जयपुर

जयपुरMar 06, 2025 / 09:22 pm

pushpendra shekhawat

Madhuri Dixit

Madhuri Dixit: फोटो: दिनेश डाबी

IIFA Awards 2025 आइफा अवॉर्ड 2025 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का गुलाबीनगरी में आना शुरू हो गया है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को सितारों की चकाचौंध दिखाई दी आगे दो दिन तक शहर में ऐसा ही माहौल रहेगा। सेलिब्रिटीज की आवाजाही को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि फैंस की भीड़ के बीच सितारों की आवाजाही सुगम बनी रहे।

माधुरी का रहा सबसे ज्यादा क्रेज

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार रविवार तक 400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जयपुर पहुंचेंगे। अवॉडर्स के लिए माधुरी दीक्षित, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, विजय वर्मा, सलीम सुलेमान समेत कई सितारे आ चुके हैं। इनमें माधुरी दीक्षित का सबसे ज्यादा क्रेज नजर आया। माधुरी के आने की सूचना पर फ्रेंस एयरपोर्ट पहुंच गए।

सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों के स्वागत के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर खासतौर पर एक कियोस्क बनाया गया है, वहां पर आइफा ट्रॉफी रखी गई है। जहां सेलिब्रिटीज फोटो क्लिक करवा रहे हैं। खास बात यह है कि आम यात्री भी इस ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं, जिससे फैंस के बीच भी उत्साह बढ़ेगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर की धड़कनें बढ़ाने पहुंची धक-धक गर्ल… एयरपोर्ट पर उमड़ा लोगों का हुजूम, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो