scriptसिंधी कैंप के बाहर बड़ी कार्रवाई, अवैध निजी बसों को किया सीज, सवारियों को उतारा, मालिकों में मचा हड़कंप | Illegal private buses are being seized, operators are in panic, a large number of buses have been seized, passengers have been disembarked | Patrika News
जयपुर

सिंधी कैंप के बाहर बड़ी कार्रवाई, अवैध निजी बसों को किया सीज, सवारियों को उतारा, मालिकों में मचा हड़कंप

जिसके चलते अवैध संचालन करने वाले अन्य बस संचालकों में हड़कंप मच गया। ये बसें बिना किसी वैध परमिट के यात्रियों को बैठाकर विभिन्न स्थानों की ओर रवाना हो रही थी।

जयपुरApr 05, 2025 / 10:59 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। सिंधी कैंप बस स्टैंड के बाहर अवैध रूप से संचालित हो रही निजी बसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पुलिस और रोडवेज प्रशासन की ओर से मिलकर कार्रवाई की जा रही है। पिछले दो दिन में जांच कार्रवाई के दौरान 25 निजी बसों को अवैध संचालन के मामले में सीज कर दिया गया है। जिसके चलते अवैध संचालन करने वाले अन्य बस संचालकों में हड़कंप मच गया। ये बसें बिना किसी वैध परमिट के यात्रियों को बैठाकर विभिन्न स्थानों की ओर रवाना हो रही थी। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
सिंधी कैंप के बाहर अवैध बसों का संचालन कोई नई बात नहीं है। कई बार पुलिस और प्रशासन की ओर से बस संचालकों को हिदायत दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके अवैध गतिविधियां लगातार जारी थी। यहां से अजमेर, कोटा, उदयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए निजी बसें अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इन बसों के पास न तो वैध परमिट था। न ही आवश्यक दस्तावेज थे, जिससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा था, बल्कि रोडवेज को भी भारी राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा था।
रोडवेज प्रशासन के अनुसार इन अवैध बसों के कारण रोडवेज की अधिकृत बसों में यात्री संख्या कम हो रही है। जिससे सरकार को लाखों रुपए का घाटा हो रहा है। वहीं यात्रियों को भी इन बसों में कोई बीमा सुविधा या सुरक्षा की गारंटी नहीं होती। कई बार इन बसों में ओवरलोडिंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी भी देखने को मिलती है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बसों की जांच की। जिनमें से कई बसें बिना किसी वैध कागजात के पाई गईं। जिसके बाद इन सभी को सीज कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी निजी बस संचालक अवैध रूप से बस संचालन करते हुए पाए जाएंगे। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / सिंधी कैंप के बाहर बड़ी कार्रवाई, अवैध निजी बसों को किया सीज, सवारियों को उतारा, मालिकों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो