scriptVegetable Prices: महंगाई की मार, फूल गोभी के दाम बढ़े, आलू-प्याज में राहत, मंडी से सब्जियों की ताज़ा कीमतें जारी | Impact of inflation: Cauliflower prices increased, relief in potatoes and onions, fresh vegetable prices released from Jaipur, Muhana Mandi | Patrika News
जयपुर

Vegetable Prices: महंगाई की मार, फूल गोभी के दाम बढ़े, आलू-प्याज में राहत, मंडी से सब्जियों की ताज़ा कीमतें जारी

Daily Vegetable Rates: जयपुर की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी – मुहाना टर्मिनल मार्केट – में आज सब्जियों की कीमतों में तेज़ उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

जयपुरMay 17, 2025 / 10:44 am

rajesh dixit

Vegetables Price Hike: किचन का बिगड़ा बजट, फिर से बढ़े सब्जियों के दाम
Muhana Mandi: जयपुर की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी – मुहाना टर्मिनल मार्केट – में आज सब्जियों की कीमतों में तेज़ उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां एक ओर फूल गोभी के दाम बढ़ने से आमजन की जेब पर असर पड़ा है, वहीं आलू और प्याज कुछ हद तक राहत देते नज़र आ रहे हैं। सब्जी व्यापारियों के अनुसार, मौसम के उतार-चढ़ाव और आपूर्ति की कमी के चलते कुछ सब्जियों के दामों में इज़ाफा हुआ है।

फूल गोभी के दामों में उछाल

मुहाना मंडी में फूल गोभी के भाव आज 20 से 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए, जबकि पहले यह 10-15 रुपए प्रति किलो मिल रही थी। साथ ही शिमला मिर्च, भिंडी और टिंडे के दाम भी बढ़े हैं।

आलू-प्याज सस्ते, लहसुन में बड़ा अंतर

जहां कई हरी सब्जियों के भाव चढ़े हैं, वहीं आलू और प्याज आमजन को राहत दे रहे हैं। आलू ₹8 से ₹14 और प्याज ₹7 से ₹14 प्रति किलो में उपलब्ध है। हालांकि लहसुन की कीमतों में भारी अंतर देखा गया, जो ₹30 से ₹90 प्रति किलो तक दर्ज की गई।

मुहाना मंडी – सब्ज़ियों के आज के थोक भाव (₹ प्रति किलो)

सब्ज़ी का नामन्यूनतम भाव ₹अधिकतम भाव ₹
टमाटर (हाइब्रिड)512
मिर्ची (साधारण)1020
मिर्ची (बारीक)2225
फूल गोभी2030
पत्ता गोभी45
करेला1525
शिमला मिर्च2530
नींबू6570
लौकी47
भिंडी1535
अदरक3234
ग्वार फली3540
बैंगन714
कद्दू45
खीरा (पॉलीहाउस)1315
तुरई1520
अरबी3032
टिंडा3045
कैरी (कच्चा आम)1420

आलू-प्याज-लहसुन के भाव (₹ प्रति किलो)

Hindi News / Jaipur / Vegetable Prices: महंगाई की मार, फूल गोभी के दाम बढ़े, आलू-प्याज में राहत, मंडी से सब्जियों की ताज़ा कीमतें जारी

ट्रेंडिंग वीडियो