scriptभारतीय रेलवे का राजस्थान को तोहफा, रेलवे मेंटीनेंस का नया हब बनेगा जयपुर | Indian Railways Gift to Rajasthan Jaipur will become New Hub of Railway Maintenance | Patrika News
जयपुर

भारतीय रेलवे का राजस्थान को तोहफा, रेलवे मेंटीनेंस का नया हब बनेगा जयपुर

Indian Railways : भारतीय रेलवे ने राजस्थान के जयपुर रेलवे मंडल को दी बड़ी सौगात। जयपुर रेलवे मेंटीनेंस का नया हब बनेगा। यह प्रदेश का पहला रेलवे मंडल है जहां दो बड़े मेंटीनेंस डिपो का निर्माण हो रहा है। जानें पूरी खबर।

जयपुरFeb 14, 2025 / 08:22 am

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways Gift to Rajasthan Jaipur will become New Hub of Railway Maintenance
Indian Railways : जयपुर रेलवे मंडल अब भारतीय रेलवे का मेंटीनेंस का नया केंद्र बनने जा रहा है। यहां वंदेभारत, डेमू और मेमू जैसी आधुनिक ट्रेनों के रखरखाव के लिए दो बड़े विशेष कोच केयर डिपो बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक जयपुर जंक्शन के यार्ड में तो, दूसरा खातीपुरा में निर्माणाधीन है। इन मेंटीनेंस डिपो के शुरू होने से ट्रेनों का मेंटीनेंस स्थानीय स्तर पर ही हो सकेगा। जयपुर जंक्शन पर बन रहे केयर डिपो का 60 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसे जून तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 205 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे खातीपुरा कोच केयर कॉम्प्लेक्स का भी 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है और यह अगले साल मार्च तक तैयार हो जाएगा।

ये सुविधाएं की जा रही है विकसित

जयपुर जंक्शन कोच डिपो

31.14 करोड़ रुपए की लागत से इस डिपो का निर्माण कार्य जारी है। यह पूरी तरह से कवर्ड शेड होगा, जिसमें 24 घंटे मेंटीनेंस कार्य संभव होगा। यहां पर कई अत्याधुनिक तकनीकों से मेंटीनेंस कार्य किए जाएंगे। इसे खासकर वंदेभारत ट्रेन के लिए ही बनाया जा रहा है। साथ ही, यहां आधुनिक इक्विपमेंट और वायरिंग टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : पंचायतीराज विभाग का नया आदेश, निवर्तमान सरपंच हटे तो ये संभालेगा प्रशासक की जिम्मेदारी

खातीपुरा कोच केयर कॉम्पलेक्स

यह 250 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यहां भी अत्याधुनिक मेंटेनेंस सेंटर होगा। इसमें भी वंदे भारत, डेमो और मेमू ट्रेनों की मॉनिटरिंग और देख-रेख का कार्य होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह डिपो जयपुर मंडल को रेलवे टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनाएगा। खास बात यह है कि भविष्य में खातीपुरा स्टेशन से काफी संख्या में ट्रेनों का परिसंचालन शुरू किए जाने की योजना है। उसे स्थिति में यह काफी उपयोगी साबित होगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरकारी डॉक्टर बनने की बढ़ी दीवानगी, एक पद के लिए 11 दावेदार, जानें क्या है माजरा

इन शहरों में बनेंगे मेंटीनेंस डिपो

जोनल रेलवे में जयपुर मंडल के अलावा, राजस्थान के अन्य शहरों में भी रेलवे मेंटीनेंस सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक, अजमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और उदयपुर में भी वंदेभारत ट्रेनों के लिए नए मेंटीनेंस डिपो बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन पर नया अपडेट, पंचायतीराज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

यात्री और रेलवे दोनों को होगा लाभ – सीनियर डीसीएम

जयपुर मंडल के सीनियर डीसीएम के के मीणा के अनुसार इन डिपो के शुरू होने से ट्रेनों की समय पर उपलब्धता हो सकेगी। मेंटीनेंस लोकल स्तर पर होने से ट्रेनों की मरम्मत और तैयार होने में कम समय लगेगा। साथ ही, यात्रियों के लिए सुविधाएं बेहतर होंगी। ट्रेनों की मेंटीनेंस क्वालिटी भी बेहतर होगी, जिससे सफर आरामदायक और सुरक्षित बनेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पुराने ढर्रे पर आई नई आबकारी नीति, अब शराब ठेकेदारों की फिर बढ़ेगी मोनोपॉली

जल्द ही रेलवे मेंटीनेंस का प्रमुख केंद्र बनेगा जयपुर – कैप्टन शशिकिरण

जयपुर जल्द ही रेलवे मेंटीनेंस का एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा। ये दोनों आधुनिक मेंटीनेंस डिपो सिर्फ ट्रेनों के रखरखाव के लिए ही नहीं, बल्कि रेलवे के भविष्य को और मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होंगे। इससे रेलवे के परिचालन में बदलाव देखने को मिलेगा।
कैप्टन शशिकिरण, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे

Hindi News / Jaipur / भारतीय रेलवे का राजस्थान को तोहफा, रेलवे मेंटीनेंस का नया हब बनेगा जयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो