यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए उठाया कदम
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है। यात्रियों को तय वजन से दस किलो तक अधिक ले जाने का मार्जिन भी दिया गया है।…तो लगेज बुक करना होगा
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी यात्री को तय वजन से अधिक लगेज लेकर यात्रा करनी है तो उसे स्टेशन पर लगेज बुक कराना होगा। इसके लिए रेलवे ने विशेष काउंटर भी बनाए हैं। यदि कोई यात्री बिना बुकिंग के तय सीमा से ज्यादा वजन लेकर पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना देना होगा।राजस्थान में बढ़ सकती हैं 2500 से ज्यादा ग्राम पंचायत, 4 जून तक पूरा होगा पुनर्गठन का काम
हर श्रेणी के कोच में लगेज ले जाने की सीमा तय
कोच – अधिकतम वजन फर्स्ट एसी – 70 किलोसेकंड एसी – 50 किलो
थर्ड एसी – 40 किलो
स्लीपर – 40 किलो
जनरल (टू एस) – 35 किलो।