scriptRajasthan Board : बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी उजागर, पेपर सेटर पर होगी कड़ी कार्रवाई, दोबारा होगा पेपर | Irregularities in board exams exposed, strict action will be taken against paper setter | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Board : बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी उजागर, पेपर सेटर पर होगी कड़ी कार्रवाई, दोबारा होगा पेपर

Re-exam : अब सभी छात्र-छात्राओं की निगाहें परीक्षा की नई तारीख पर टिकी हैं, जिसे जल्द ही आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा।

जयपुरMar 24, 2025 / 10:38 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा वाणिज्य वर्ग के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। इस फैसले के पीछे पेपर निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही बताई जा रही है, जिसके लिए जिम्मेदार पेपर सेटर पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

शनिवार, 22 मार्च को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की वाणिज्य परीक्षा में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का प्रश्न-पत्र पुरानी वर्षों की तर्ज पर तैयार कर दिया गया। जब यह बात सामने आई, तो बोर्ड प्रशासन ने इसे परीक्षा प्रणाली में बड़ी चूक मानते हुए तुरंत संज्ञान लिया।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस लापरवाही को गंभीरता से लिया गया है और इसके परिणामस्वरूप परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। साथ ही, प्रश्न-पत्र निर्माण में लापरवाही बरतने वाले पेपर सेटर पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

छात्रों पर पड़ेगा असर

बोर्ड के इस फैसले से 12वीं कॉमर्स के हजारों छात्र-छात्राओं को दोबारा परीक्षा देनी होगी, जिससे उनमें तनाव देखा जा सकता है। हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
अब सभी की निगाहें परीक्षा की नई तारीख पर टिकी हैं, जिसे जल्द ही आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा।


यह भी पढ़ें

 खुशखबरी, यदि आप दसवीं पास हैं, सरकारी नौकरी चाहते हैं तो 21 मार्च से आवेदन करना नहीं भूलें

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Board : बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी उजागर, पेपर सेटर पर होगी कड़ी कार्रवाई, दोबारा होगा पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो