शाहपुरा: ग्रामीण आंदोलनरत
ग्रामीण व विभिन्न संगठन आंदोलन कर रहे हैं। शाहपुरा के विधायक लालाराम बैरवा ने कहा, शाहपुरा को को पुन: जिला बनाने की मांग विधानसभा में उठाएंगे। अनूपगढ़: सड़क से सदन तक संघर्ष
यहां प्रस्तावित निवेश प्रभावित हो सकता है। राइजिंग राजस्थान के तहत एक हजार करोड़ के एमओयू हुए थे। स्थानीय विधायक शिमला नायक ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे पर संघर्ष करेंगे। दूदू: जिला बचाओ संघर्ष समिति सक्रिय
पूर्व विधायक बाबूलाल नागर का कहना है कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को जनादेश दिया। दोनों जनप्रतिनिधि जिले को नहीं बचा पाए।
केकड़ी: बार एसोसिएशन का आंदोलन
बार एसोसिएशन की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अधिवक्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका लगाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
सांचौर: दोबारा जिला बनाने की मांग, काम के लिए जा रहे जालोर
सांचौर जिला खत्म होने के बाद लोगों को अब जिला प्रशासन से संबंधित कार्य के लिए जालोर जाना पड़ रहा है। लोग सांचौर को दुबारा जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। गंगापुर सिटी: अभी तक कामकाज पटरी पर नहीं आया, लोग परेशान
जिला स्तरीय कार्य पहले गंगापुर में हो जाते थे, अब सवाईमाधोपुर जाना पड़ रहा है। कामकाज पटरी पर नहीं आया है। विधायक रामकेश मीना इस मुद्दे को तथ्यों के साथ विधानसभा में उठाएंगे।
नीमकाथाना: एक माह से चल रहा धरना, हाईकोर्ट में जनहित याचिका
एक माह से जिला बचाओ संघर्ष समिति का धरना जारी है। विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल व अभिभाषक संघ की ओर से हाइकोर्ट में जनहित याचिका लगाई हुई है।