scriptराजस्थान विधानसभा में गूंजेगा नए जिले खत्म करने का मुद्दा, इन 7 जिलों में जबरदस्त विरोध | Issue Of New Districts Cancel In Rajasthan Rajasthan Assembly Budget Session 2025 Protest In 7 District | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विधानसभा में गूंजेगा नए जिले खत्म करने का मुद्दा, इन 7 जिलों में जबरदस्त विरोध

Rajasthan Budget Session: जयपुर और जोधपुर ग्रामीण को छोड़कर शेष सात जिलों को खत्म करने के विरोध में कई जगह जिला बचाओ संघर्ष समितियों का गठन कर धरने-प्रदर्शन का दौर जारी है।

जयपुरJan 31, 2025 / 09:07 am

Akshita Deora

Rajasthan New District Cancel: खत्म किए गए नौ में से सात जिलों को लेकर पनपे जनता के असंतोष का मुद्दा विधानसभा में भी गरमाएगा। सरकार ने गत वर्ष दिसम्बर के अंत में 9 नए जिलों को खत्म कर दिया था। जयपुर और जोधपुर ग्रामीण को छोड़कर शेष सात जिलों को खत्म करने के विरोध में कई जगह जिला बचाओ संघर्ष समितियों का गठन कर धरने-प्रदर्शन का दौर जारी है।

शाहपुरा: ग्रामीण आंदोलनरत

ग्रामीण व विभिन्न संगठन आंदोलन कर रहे हैं। शाहपुरा के विधायक लालाराम बैरवा ने कहा, शाहपुरा को को पुन: जिला बनाने की मांग विधानसभा में उठाएंगे।

अनूपगढ़: सड़क से सदन तक संघर्ष

यहां प्रस्तावित निवेश प्रभावित हो सकता है। राइजिंग राजस्थान के तहत एक हजार करोड़ के एमओयू हुए थे। स्थानीय विधायक शिमला नायक ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे पर संघर्ष करेंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से, इन मुद्दों को लेकर हमलावर रहेगा विपक्ष

दूदू: जिला बचाओ संघर्ष समिति सक्रिय

पूर्व विधायक बाबूलाल नागर का कहना है कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को जनादेश दिया। दोनों जनप्रतिनिधि जिले को नहीं बचा पाए।

केकड़ी: बार एसोसिएशन का आंदोलन

बार एसोसिएशन की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अधिवक्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका लगाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

सांचौर: दोबारा जिला बनाने की मांग, काम के लिए जा रहे जालोर

सांचौर जिला खत्म होने के बाद लोगों को अब जिला प्रशासन से संबंधित कार्य के लिए जालोर जाना पड़ रहा है। लोग सांचौर को दुबारा जिला बनाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के स्कूलों में होने वाले सूर्य नमस्कार के विरोध में उतरा मुस्लिम समाज, दी चेतावनी

गंगापुर सिटी: अभी तक कामकाज पटरी पर नहीं आया, लोग परेशान

जिला स्तरीय कार्य पहले गंगापुर में हो जाते थे, अब सवाईमाधोपुर जाना पड़ रहा है। कामकाज पटरी पर नहीं आया है। विधायक रामकेश मीना इस मुद्दे को तथ्यों के साथ विधानसभा में उठाएंगे।

नीमकाथाना: एक माह से चल रहा धरना, हाईकोर्ट में जनहित याचिका

एक माह से जिला बचाओ संघर्ष समिति का धरना जारी है। विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल व अभिभाषक संघ की ओर से हाइकोर्ट में जनहित याचिका लगाई हुई है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा में गूंजेगा नए जिले खत्म करने का मुद्दा, इन 7 जिलों में जबरदस्त विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो