Jaipur: जेल में फिर वसूली का खेल, जेल प्रहरी 26 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांगे थे 1 लाख
डीआइजी राहुल कोटोकी ने बताया कि एसीबी में परिवादी ने तीन दिन पहले शिकायत की, जिसमें बताया कि वह जेल में भाई से मिलने गया था, तब उसका मोबाइल नंबर लिखा गया था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर जेल में एक बंदी के भाई से 25 हजार की रिश्वत लेते जेल प्रहरी जगवीर सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इससे जेल में वसूली का खेल एक बार फिर उजागर हुआ है। एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी जगवीर ने फिरौती के मामले में गत आठ दिन से जेल में बंद परिवादी के भाई को परेशान न करने की एवज में पैसों की मांग कर रहा था।
इस पर डीआइजी राहुल कोटोकी के निर्देशन में टीम ने रिश्वत मांगने का सत्यापन किया। जेल प्रहरी खुद ही पैसे मांग रहा था या फिर जेल में किस-किस की शह पर पैसे मांग रहा था, इसका जेल प्रशासन व एसीबी की जांच के बाद खुलासा हो सकेगा।
खुद ही फोन कर मांग रहा था रिश्वत
डीआइजी राहुल कोटोकी ने बताया कि एसीबी में परिवादी ने तीन दिन पहले शिकायत की, जिसमें बताया कि वह जेल में भाई से मिलने गया था, तब उसका मोबाइल नंबर लिखा गया था। इसके बाद आरोपी जेल प्रहरी जगवीर सिंह ने उसको फोन कर भाई को परेशान न करने की एवज में एक लाख रुपए मांगे। जेल प्रहरी ने कई बार फोन किए और बाद में भाई को जेल में परेशान न करने के बदले में 70 हजार रुपए देने को कहा।
इस पर एएसपी ज्ञान प्रकाश नवल की टीम ने जेल प्रहरी के रिश्वत मांगने का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान जगवीर कहता है कि 50 हजार रुपए ही दे देना। इतने नहीं है तो 40 हजार रुपए ही देना और बुधवार को रिश्वत की राशि लेकर जेल परिसर में बुलाया। परिवादी बुधवार को पहुंचा और कहा कि उसके पास 26 हजार रुपए की व्यवस्था हुई है, तब उसने 26 हजार रुपए ले लिए। इसी दौरान एसीबी टीम ने उसको पकड़ लिया। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें
जेल से रेफर मामले में हो रही थी वसूली
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने हाल ही जेल में बंदियों को बाहर घूमने भेजने के नाम पर हॉस्पिटल से एसएमएस अस्पताल रेफर किए जाने का खुलासा किया था। इस मामले में अभी लालकोठी थाना पुलिस जेल से रेफर करने वाले चिकित्सक और मिलीभगत करने वाले जेल कर्मियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। हालांकि इस मामले में रंगे हाथों पकड़े गए पांच पुलिसकर्मियों और पांच बंदियों सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Hindi News / Jaipur / Jaipur: जेल में फिर वसूली का खेल, जेल प्रहरी 26 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांगे थे 1 लाख