scriptJaipur Businessman Kidnapped: कर्ज में डूबे दोस्त ही निकले गुनहगार, किडनैप कर मांगे थे 20 करोड़, अब गिरफ्तार | Jaipur Businessman Kidnapped Debt-Ridden Friends Behind 20 Crore Ransom Plot Now Arrested | Patrika News
जयपुर

Jaipur Businessman Kidnapped: कर्ज में डूबे दोस्त ही निकले गुनहगार, किडनैप कर मांगे थे 20 करोड़, अब गिरफ्तार

Businessman Kidnapped in Jaipur: राजधानी जयपुर में श्याम नगर थाना पुलिस ने अपहरण और फिरौती मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल दोनों युवक पीड़ित के दोस्त ही निकले।

जयपुरJul 22, 2025 / 10:06 am

Arvind Rao

Jaipur Businessman Kidnapped

Jaipur Businessman Kidnapped (Patrika File Photo)

Businessman Kidnapped in Jaipur: जयपुर में श्याम नगर थाना पुलिस ने एक ज्वेलरी कारोबारी के अपहरण और 20 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि दोनों आरोपी पीड़ित के दोस्त ही निकले।

पुलिस के मुताबिक, करणी विहार निवासी अनिकेत सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 18 जुलाई की रात वह अपने दोस्त आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में गया था। पार्टी खत्म होने के बाद वह अपने एक और दोस्त साहिल खान को छोड़ने के लिए कार से निकला। रास्ते में अजमेर रोड स्थित शिवज्ञान हाइट्स पर साहिल ने टॉयलेट जाने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई।


कार का लॉक खोलते ही हमला


जैसे ही अनिकेत ने कार का लॉक खोला, चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने अनिकेत से सोने की चेन, रुद्राक्ष माला, कड़ा और पर्स लूट लिया। साथ ही अनिकेत को जमकर पीटा और कार में बैठाकर दौलतपुरा टोल प्लाजा की तरफ ले गए।


दोस्त ही निकले अपहरण के मास्टरमाइंड


गौर करने वाली बात ये रही कि अपहरण के दौरान साहिल को एक खरोंच तक नहीं आई। पुलिस को शक हुआ और जांच में सामने आया कि अनिकेत के दो दोस्त झोटवाड़ा निवासी साहिल खान (24) और नदीम कुरैशी (27) ही इस वारदात के पीछे थे।
पूछताछ में पता चला कि दोनों व्यापार में भारी नुकसान झेल चुके थे और कर्ज में डूबे थे। उन्होंने अनिकेत की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसका अपहरण करने की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Businessman Kidnapped: कर्ज में डूबे दोस्त ही निकले गुनहगार, किडनैप कर मांगे थे 20 करोड़, अब गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो