Jaipur: GT के सैलून में काम करने वाला ऐसे बन गया ‘लूटेरा’, शिक्षक का पर्स लेकर भागा था, अब 2 साल बाद आया पकड़ में
निजी स्कूल की शिक्षिका यासमीन दोपहर में स्कूल से ऑटो रिक्शा से घर लौट रही थीं। उनके साथ सहेली आदिति भी थीं। लाल जैन मंदिर के सामने पहुंचने पर बाइक पर आए एक युवक ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया और फरार हो गया।
Rajasthan Crime Update: जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में करीब दो साल पहले एक निजी स्कूल की शिक्षिका का पर्स लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के निजामतपुरा स्थित कुम्हारों का मोहल्ला निवासी वरीस उर्फ समीर उर्फ मोनू (32) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने फरारी के दौरान हैदराबाद, बिजनौर, मुंबई और अजमेर में लगातार ठिकाने बदले। वह अजमेर के किशनगंज स्थित वैशाली नगर में रहकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
शिक्षिका से लूटा था पर्स
20 अप्रेल 2023 को जवाहर नगर निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका यासमीन दोपहर में स्कूल से ऑटो रिक्शा से घर लौट रही थीं। उनके साथ सहेली आदिति भी थीं। लाल जैन मंदिर के सामने पहुंचने पर बाइक पर आए एक युवक ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया और फरार हो गया। पर्स में एक मोबाइल फोन और 50 हजार रुपए थे।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2017 में वह गांव छोड़कर जयपुर आ गया था और गौरव टावर (GT) स्थित एक सैलून में हेयर कटिंग का काम करने लगा। बाद में शौक-मौज पूरी करने के लिए उसने लूट की वारदातें शुरू कर दीं। आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल मुकेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मोबाइल छीनने वाला गिरफ्तार
आरोपी (फोटो: पत्रिका) मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से छीना हुआ मोबाइल और चोरी की दो बाइकें बरामद की हैं। डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजय चौहान (25) मुहाना का रहने वाला है। आरोपी चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई को महावीर कॉलोनी सांगानेर निवासी साहिल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि, 16 जुलाई को वह मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाश उसका मोबाइल छीनकर भाग गया।
Hindi News / Jaipur / Jaipur: GT के सैलून में काम करने वाला ऐसे बन गया ‘लूटेरा’, शिक्षक का पर्स लेकर भागा था, अब 2 साल बाद आया पकड़ में